अमेरिका में सिख समुदाय ने मनाया ‘पगड़ी दिवस’

न्यूयॉर्क। अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर स्थित टाइम्स स्क्वेयर पर शनिवार को हजारों की तादाद में पगड़ीधारी लोग जुटे थे। यह मौका था सिख समुदाय की ओर से आयोजित ‘पगड़ी दिवस’ का। इस अवसर पर यहां जुटे पगड़ीधारियों में विभिन्न जातियों, धर्मो और देशों के लोग शामिल थे।

आतंकवादी ‘डार्क नेट’ पर बना रहे सुरक्षित पनाहगाह

सिख समुदाय

सिखों की आन-बान और शान का प्रतीक ‘पगड़ी’ के प्रति उनकी आस्था को बढ़ावा देने और लोगों में इस पोशाक के प्रति भ्रांति दूर करने के मकसद से ‘पगड़ी दिवस’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

हाफिज के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने को मजबूर हुआ पाक, लगाएगा जमात-उद-दावा पर बैन

‘सिख ऑफ न्यूयॉर्क’ नामक संगठन के स्वयंसेवी यहां आने वालों के सिर पर पगड़ी बांधकर सिखों के लिए उसके महत्व बता रहे थे। वे सिख धर्म के प्रति अमेरिका में लोगों की लगतफहमी दूर करने की कोशिश में जुटे थे।

संगठन के आयोजकों में शामिल गगनदीप सिंह ने कहा, “इस कार्यक्रम का मकद लोगों को इस बात से अवगत कराना है कि पगड़ीधारी लोग सिख हैं। हम लोगों को बता रहे हैं कि सिख क्यों पगड़ी बांधते हैं। पगड़ी के क्या मायने हैं। इससे आपको जिम्मेदारी का बोध होता है। अगर किसी व्यक्ति को मदद की जरूरत है तो पगड़ीधारी को उसकी मदद करनी होती है।”

उन्होंने बताया कि यह पगड़ी दिवस कार्यक्रम का छठा वार्षिक संस्करण था, जिसमें लोगों से अद्भुत प्रतिक्रयाएं मिलीं।

नागरिक अधिकार संगठन, ‘सिख कोअलिशन’ की रपट में सिख धर्म के सदस्यों के विरुद्ध घृणा की आपराधिक घटनाओं में इजाफा होने के कारण पगड़ी दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

संगठन के मुताबिक, 2018 में हर सप्ताह सिखों को एक घृणा की आपराधिक घटना का शिकार बनना पड़ रहा है। यह आंकड़ा और बढ़ सकता है, क्योंकि घृणा की आपराधिक घटना के शिकार अनेक लोग कानून को लागू करने वाली एजेंसी या सिख कोअलिशन को रिपोर्ट नहीं करते हैं।

अमेरिकी मीडिया ने पगड़ीधारी को आतंकी होने की गलतफहमी पैदा कर दी है, जिससे सिख समुदाय परेशान है।

देखें वीडियो :-

LIVE TV