मंद-मंद मुस्कानों के साथ सिद्धू कर गए राहुल के ‘मन की बात’

नई दिल्ली। पंजाब कांग्रेस के नेता व पर्यटन, संस्कृति मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को देश का आगामी प्रधानमंत्री बताया है। उन्होंने अपने पंजाबी स्टाइल में कहा है कि अगले साल लाल किले से झंडा राहुल भाई ही फहराएंगे।

मन की बात

दरअसल, नवजोत सिंह सिद्धू दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय कांग्रेस के 84वें महाधिवेशन के आखिरी दिन सभा को संबोधित कर रहे थे। इसमें उन्होंने कांग्रेस के समूचे इतिहास का महिमा मंडल करते हुए तारीफ़ में कसीदे पढ़ें।

साथी ही नवजोत ने भारतीय जनता पार्टी के ऊपर कटाक्ष करते हुए कहा कि बीजेपी वाले बांस की तरह लंबे हैं, लेकिन अंदर से खोखले हैं। जबकि, हमारा राहुल भाई गन्ने की तरह अंदर और बाहर दोनों तरफ से मिट्ठू-मिट्ठू है।

यह भी पढ़ें:- मोदी सरकार में कितना विकास हुआ, हम इस पर बहस नहीं करते : राजनाथ

उन्होंने पार्टी की कार्यशैली के ऊपर विश्वास जताते हुए कहा कि हमें पूरा भरोसा कि 2019 में कांग्रेस की सरकार बनेगी। साथी ही नवजोत ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को देश का अगला प्रधानमंत्री बताते हुए कहा कि राहुल भाई आप कार्यकर्ताओं को समेट लो, अगले साल लाल किले से झंडा आप ही फहराओगे। इसमें मुझे कोई शक नहीं है।

यह भी पढ़ें:- कांग्रेस पार्टी के महाधिवेशन में राहुल बोले- ‘भाजपा ने हत्यारोपी को बनाया अध्यक्ष’

आगे उन्होंने शायराना अंदाज में कहा, ‘है अंधेरा बहुत, अब सूरज निकलना चाहिए… जो चेहरे निकलते हैं नकाबों के साथ, उनका जनाजा निकलना चाहिए।

सिद्धू ने मनमोहन से मांगी माफ़ी

कार्यक्रम के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर अपने किए गए गलत टिप्पणी पर उनसे माफी मांगी है। सिद्धू ने कहा कि सरदार मनमोहन सिंह से माफी मांगना चाहता हूं। कहना चाहता हूं कि जो आपके मौन ने कर दिखाया, वो बीजेपी के शोर शराबे में नहीं हुआ और मुझे यह बात दस साल के बाद समझ में आया है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV