टीवी के फेमस एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला(Sidharth Shukla) का निधन बीते 2 सितम्बर को हुआ था। एक चमकते सितारे का अचानक से दुनिया को अलविदा कह जाना लोगों को रुला गया। सिद्धार्थ की मौत के बाद से टीवी इंडस्ट्री से जुड़े कई सेलेब्स ने उन्हें अपने अपने तरीके से श्रद्धांजलि दी है। कई सेलेब्स ने उनसे जुड़ी यादें भी शेयर की हैं। इसी कड़ी में एक्टर विद्युत जामवाल और सिद्धार्थ शुक्ला(Sidharth Shukla) की दोस्ती बहुत गहरी थी। मॉडलिंग से लेकर जिम तक दोनों ने काफी समय साथ बिताया हैं और अब सिद्धार्थ के जाने से विद्युत काफी डिस्टर्ब और परेशान हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर सिद्धार्थ को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान विद्युत कभी रोते तो कभी सिद्धार्थ की यादों में खोए दिखाई दिए।

विद्युत ने लाइव की शुरूआत एक शांति श्लोक के साथ किया। सिद्धार्थ के साथ अपनी पहली मुलाकात से लेकर करीब 17 साल की दोस्ती को उन्होंने इस लाइव में याद किया। उन्होंने बताया कि सिद्धार्थ शुक्ला(Sidharth Shukla) से उनकी पहली मुलाकात साल 2004 मुंबई में हुई थी। पहले दिन दोनों की मुलाकात जिम में हुई और वहां से दोनों जिन पार्टनर्स से बेस्ट फ्रेंड बनें। आखिरी बार 15 जुलाई को दोनों की मुलाकात हुई थी.

विद्युत ने कहा कि मैं आंटी से कहना चाहता हूं कि जब मैं उसके साथ था तो मुझे लगा कि जितना मैं अपनी मां को प्यार करता हूं उससे ज्यादा वो अपनी मां को चाहता है। मुझे जलन होने लगी थी। कई बार भावुक होते हुए उन्होंने कहा कि मैं पहली बार किसी क्रिमेशन पर गया जहां मुझे लगा कि भगवान क्रिमेट हो रहे हैं। मैं सिद्धार्थ शुक्ला पर बहुत गर्व करता हूं। मैं दिल से कह सकता हूं कि आईलव यू।
आखिर में इस लाइव सेशन के दौरान विद्युत ने फास्ट एंड फ्यूरियस का गाना भी शुक्ला को डेडिकेट किया। विद्युत ने कहा कि वो बहुत ही अमेजिंग आदमी था, उसमें कुछ भी निगेटिव नहीं था। वो चला गया और बहुत शान से गया।