4 महीने से पागलखाने में था ये लापता कॉमेडियन, लड़की देती थी…

मुंबई। चार महीने से लापता कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर ने हाल ही में एक वीडियो जारी कर अपनी सलामती की जानकारी दी थी। बीते कुछ समय से सिद्धार्थ को लेकर उनके दोस्‍त और करीबी बहुत चिंतित थे। उनके लापता होने की खबर के तूल पकड़ने के बाद वह सामने आए थे। वीडियो के बाद अब सिद्धार्थ का लेटेस्‍ट इंटरव्‍यू वायरल होने लगा है।

सिद्धार्थ ने ‘स्‍पॉटबॉय’ को दिए इंटरव्‍यू में चौंकाने वाला खुलासा किया है। सिद्धार्थ ने बताया कि एक अज्ञात लड़की उन्‍हें कोई नशीली टैबलेट देती थी जिसकी वजह से उनका मानसिक संतुलन बिगड़ने लगा था। इस वजह से वह पागलखाने में भर्ती थे।

सिद्धार्थ के मुताबिक इस दौरान उन्‍होंने बहुत लोगों मदद मांगी लेकिन कोई भी उनकी मदद को आगे नहीं आया। उन्‍होंने वहां से निकलने की भी काफी कोशिश की लेकिन सभी कोशिश नाकाम साबित हुई। इस लेटेस्‍ट इंटरव्‍यू में भी उन्‍होंने ज्‍यादा खुलासे नहीं किए हैं।

पागलखाने का नाम पूछने पर उन्‍होंने बताने से इंकार कर दिया है। सिद्धार्थ ने बताया कि उन्‍होंने अपने मैनेजर शेखर से प्रेस कॉन्‍फ्रेंस रखने के लिए कहा है। एक-दो दिन में आयोजित होने वाली उस प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में सिद्धार्थ खुलकर सामने आएंगे।

मां को लेकर किए सवाल पर उन्‍होंने बताया कि उनकी मां ने उन्‍हें किडनैप नहीं किया था। हालांकि उन्‍होंने इस बात को कुबूला है कि उनके और उनकी मां के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था। उनके परिवार वाले उनके खिलाफ नहीं है पर पैसे के लोभी हैं।

सिद्धार्थ ने बताया कि उन्‍होंने परिवार के खिलाफ की गई एनसी के मां के अलावा परिवार के उस सदस्‍य के नाम का जिक्र भी किया था जो उनहें हैरास करते थे।

इससे पहले शेयर किए गए वीडियो में उन्‍होंने कहा था, ‘मुझे बहुत सारे कॉल आ रहे मीडिया से, मेरे दोस्तों के फोन आ रहे थे ये जानने के लिए कि मैं ठीक हूं कि नहीं, मैं कहां पर हूं, मैं कैसा हूं…मैं अभी बहुत परेशानी से गुजरा हूं। मेरी फैमिली के खिलाफ मैंने एनसी की थी। इसके अंदर उन्होंने बहुत सारी प्रॉब्लम मेरे लिए क्रिएट की, मैं मेंटली बहुत हैरास हुआ हूं, मैं बहुत परेशानी से निकला हूं। अभी मैं जिस जगह पर हूं उन्होंने मेरे को बहुत सपोर्ट किया है बहुत हेल्प किया है। मैं मीडिया के सामने आकर एक दो दिन में मिलूंगा और मैं सबकुछ खुलकर बताउंगा के मेरे साथ क्या हुआ है।’

यह भी पढ़ें:  जल्‍द बजेगी शहनाई, घरवालों की रजामंदी से एक होंगे ‘राम-लीला’

सिद्धार्थ ने फ्रेंड्स और फैंस का कंसर्न देखकर ये वीडियो पोस्‍ट किया था।

सिद्धार्थ लाइफ ओके के कॉमेडी शो में सेल्‍फी मौसी का किरदार निभाकर फेमस हुए थे। इसके अलावा वह कपिल के शो में भी काम कर चुके हैं।

LIVE TV