अयोध्या : सिर्फ एक क्लिक पर मिलेगी रामलला के दर्शन से लेकर आसपास की पूरी जानकारी

उत्तर प्रदेश पर्यटन मंत्री स्वतंत्र प्रभार व जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी ने बुधवार को रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की आधिकारिक वेबसाइट का लोकार्पण किया। इसके बाद तीर्थ क्षेत्र के ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्र ने उन्हें बेवसाइट की खूबियां गिनाईं।


आपको बता दें कि वेबसाइट https://srjbtkshetra.org में बैंकों के विवरण के साथ ऑनलाइन पेमेंट की भी जानकारी दी गयी है। इसके साथ ही युवा पीढ़ी के लिए एक लिंक भी साझा किया गया है जिसके द्वारा रामजन्मभूमि आंदोलन से जुड़ी पूरी जानकारी मिल जाएगी। वेबसाइट में अयोध्या के प्रमुख स्थानों के साथ ही आसपास के तीर्थ स्थलों का विवर भी शामिल किया जा रहा है जिससे आने वाले तीर्थयात्रियों को सुविधा मिल सके। इस पोर्टल पर रामलला के दर्शन से लेकर अन्य सूचनाएं भी उपलब्ध रहेंगी।

यह भी पढ़े… भारत को चुना गया UNSC का अस्थाई सदस्य, पाकिस्तान परेशान


मानस भवन में आयोजित समारोह में वेबसाइट लांच करते हुए कहा गया कि सोशल नेटवर्किंग का प्लेटफार्म बहुत विस्तृत है और उसका दुरुपयोग भी हो रहा है। जिसके बाद अब आधिकृत साइट से झूठ के कारोबार पर रोकथाम लगेगी।

LIVE TV