चाहिए आइंस्टीन जैसा तेज दिमाग, तो रोज पियो इस पत्ते की चाय

नई दिल्ली। करी पत्ता को आपने बहुत बार अपने खाने में स्वाद के लिए प्रयोग किया होगा। लेकिन क्या आपको पता है कि स्वाद के साथ-साथ करी पत्ता आपकी सेहत का भी पूरा ख्याल रखता है। सेहत को दुरुस्त रखने के लिए करी पत्ते की चार बना के भी पीया जा सकता है। आज जानेंगे करी पत्ता के अन्य फायदो के बारे में-

ब्लड शुगर

जो लोग ब्लड शुगर की बीमारी से ग्रस्त हैं उनके लिए करी पत्ता बेहद ही फायदेमंद होता है। करीपत्ता का सेवन करने से आपका फैट बर्न होता है और मधुमेह जैसी बीमारी भी दूर रहती है।

जलन

एक बार चाय बनाने के बाद जो पत्ति यां रह जाती हैं उससे आप अपने चोट या घाव आदि पर लगा लीजिये। इसमें एक तरह का कंपाउंड रहता है जिसे mahanimbicine कहते हैं, यह चोट को जल्दग ठीक करने में मदद करता है।

मोटापा

एक कप करी पत्तें की चाय अगर रोज पी जाए तो आपका मोटापा और कोलेस्ट्रॉ ल दोंनो ही डाउन हो जाएगा। इसमें एक कैमिकल कम्पांउंड होता है जिसकी वजह से ऐसा होता है।

कब्ज और डायरिया

करी पत्ता पाचन क्रिया से जुड़ी तमाम समस्याओं को पलभर में ठीक कर देता है। यह आपके डाइजेस्टिव सिस्टम को ठीक करता है खासतौर पर आंत को। इसी के साथ यह कब्ज को मिटाने में भी बड़ा लाभकारी होता है।

तेज दिमाग और याददाश्त

स्टडी में पाया गया है कि करी पत्ता को अगर रेगुलर खाने में प्रयोग किया जाए या फिर उसकी चाय बना कर पी जाए तो मेमोरी तेज बनती है। यहां तक कि वैज्ञानिकों ने भी कहा है कि इसमें ऐसे कंपाउन्ड मौजूद हैं जो amnesia और Alzheimer’s की बीमारी को दूर कर सकते हैं।

कैंसर

एक स्टडी के अनुसार करी पत्ता में carbazole alkaloids होता है, जो कि कैंसर सेल्से पर बड़ा अच्छा असर डालता है, खासतौर पर colorectal cancer, ल्यूकेमिया और प्रोस्टे कैंसर आदि पर।

LIVE TV