Shoaib Akhtar: शोएब अख्तर ने PTV से दिया इस्तीफा, एंकर की बातों से हुए आहत

टी20 वर्ल्डकप (T20 World Cup) में रविवार (24 अक्टूबर 2021) को खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के हाथों भारतीय टीम (Team India) को हार का सामना करना पड़ा। ऐसा पहली बार था जब टी20 विश्वकप में पाकिस्तान ने भारत को हराया है। वहीं इस मुकाबले के बाद से पाकिस्तान की टीम सुर्खियों में है। पाकिस्तानी न्यूज पर क्रिकेट छाया हुआ है। इसी बीच एक ऐसी खबर सामने आई जिसने सभी को सोच में डाल दिया।

Shoaib Akhtar ready to EAT GRASS for raising Pakistan Army's budget |  Pakistan Army.

दरअसल, पाकिस्तान के पीटीवी पर पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर अन्य कई पूर्व क्रिकेटर्स के साथ डिबेट में हिस्सा ले रहे थे। इस बहस में शोएब अख्तर, विवियन रिचर्ड्स, सना मीर के अलावा कई अन्य पूर्व क्रिकेटर मौजूद रहे। जबकि शो की मेज़बानी मशहूर एंकर डॉ. नौमान कर रहे थे। इसी दौरान डॉ. नौमान ने कुछ ऐसा कहा जिसपर शोएब अख्तर बुरा मान गए और देखते ही देखते उन्होंने
पीटीवी से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया।

डिबेट के दौरान एंकर डॉ. नौमान ने शोएब अख्तर से कहा कि आप कुछ बेरुखी से बात कर रहे हैं, मैं ये नहीं कहना चाहता कि आप ओवर स्मार्ट बन रहे हैं, तो आप जा सकते हैं। इसी के बाद शोएब अख्तर ने कहा कि इस बात को यहीं खत्म करें, मैं आपके खिलाफ कुछ नहीं कह रहा था जो मुद्दा था उसपर बात कर रहा था। शोएब अख्तर नहीं रुके और उन्होंने लाइव टीवी पर ही अपने इस्तीफे का ऐलान कर दिया। शोएब अख्तर ने कहा कि मैं पीटीवी से रिज़ाइन कर रहा हूं, जिस तरह से मेरे साथ नेशनल टीवी पर व्यवहार किया गया, मुझे नहीं लगता कि मुझे यहां रहना चाहिए। इसी के बाद शोएब अख्तर लाइव टीवी पर शो छोड़कर चले गए।

वहीं इस पूरे विवाद के बाद शोएब अख्तर ने कहा कि मैंने डॉ. नौमान से माफी मांगने को कहा था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। विदेशी खिलाड़ियों के सामने मेरे साथ इस तरह का व्यवहार किया गया, जो मेरे लिए काफी बुरा था। मैं एक नेशनल स्टार हूं, लेकिन जिस तरह से कहा गया वो पूरी तरह से गलत था। शोएब अख्तर ने आगे कहा कि विवियन रिचर्ड्स और डेविड गोवर के सामने मेरे साथ ऐसा व्यवहार किया गया था, जो बिल्कुल ठीक नहीं है।

LIVE TV