शिवपाल यादव ने योगी पर साधा निशाना कहा प्रदेश में अपराधिक गतिविधियों पर कोई नियंत्रण नहीं
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह गुरुवार को गोरखपुर गए थे वहां मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रसाप के सहयोग के बिना सरकार नहीं बन सकती। इस दौरान शिवपाल ने कहा कि अयोध्या में पहले भगवान श्रीराम और हनुमान जी का आशीर्वाद लेकर ही यूपी में सरकार बनाने पर काम करेंगे।
मथुरा से ही परिवर्तन यात्रा की शुरुआत हुई थी, पर समापन अयोध्या में भगवान श्रीराम जी के आशीर्वाद से ही होगा। उन्होंने कहा कि हम किसी भी पार्टी के साथ अपने शर्तों पर ही जाएंगे। हमारे साथ जो भी है हम उन सभी का सम्मान करते हैं। हमें सम्मान जनक सीटें चाहिए और अपने सम्मान और स्वाभिमान से कोई समझौता नहीं करेंगे।
अखिलेश यादव को लेकर कहा कि वह भी साथ आने को कह रहे हैं। दूसरी तरफ मीडिया के लोगों ने ये सवाल पूछा कि वह किस के साथ जाएंगे तो, उन्होंने कहा कि समय आने पर सब बता दिया जाएगा। मुलायम सिंह के समय पार्टी को ऊँचाई तक पहुंचाया है। किसानों के बारे में कहा कि जब से भारतीय जनता पार्टी देश और प्रदेश में आई है तब, से किसानों का बुरा हाल है। अपराधिक गतिविधियों पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है। फिर भी यूपी के मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि अपराध पर अंकुश लगाया गया है।