लाउडस्पीकर फसाद पर शिवपाल यादव ने दिया गोल-मटोल बयान, जानें क्या है मामला ?

देश में इन दिनों मीडिया डिबेट से लेकर चौराहे तक धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर के प्रयोग को लेकर भारी बहस छिड़ा है।

इसी बीच प्रगतशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि सैकड़ों सालों से देश की गंगा-जमुनी तहजीब में भजन, कीर्तन, अजान व गुरूवाणी के स्वर सहअस्तित्व के साथ गूंजते रहें हैं।

उन्होंने कहा कि लाउडस्पीकर के आविष्कार के बहुत पहले से किसी ने इस पर सवाल नहीं उठाया था। ईश्वर न तब बहरा था और न अब बहरा है। उन्होंने इस बहस को लेकर सवाल उठाया और कहा कि बुनियादी सवाल यह है कि अचानक शुरू हुए इस फसाद का असली जड़ कौन है?

आपको बता दें कि प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश में अबतक 6031 लाउडस्पीकर उतरवाए जा चुके हैं। इसके अलावा 29674 धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकरों की आवाज कम की गई है। वहीं पुराने लखनऊ में 433 लाउडस्पीकर हटाए गए। इसमें मंदिर, मस्जिद और गुरूद्वारे सभी शामिल है।

LIVE TV