शिवलिंग पर चढ़ाई जाने वाली चीजों का होता है खास महत्व, जानिए

भगवान शिव अपने भक्तों की सभी इच्छाएं पूरी करते हैं. अक्सर भक्त उन्हें प्रसन्न करने के लिए शिवलिंग का अभिषेक करवाते हैं. लेकिन क्या आपको ये भी पता है कि शिवलिंग पर विभिन्न सामग्रियों से अभिषेक कराने से सारे बिगड़े काम छट से बन जाते हैं. साथ ही  शिव पर जो भी चीजें चढ़ाई जाती हैं, उन सभी का महत्‍व अलग होता है. शिवलिंग पर उनकी मन की चीजें चढ़ाएं तो वह जल्दी खुश हो जाएंगे.

भगवान शिव

जल

महादेव को जल बहुत प्रिय है. यदि मंत्रों को बोलते वक्‍त शिव जी को जल चढ़ाया जाए तो आपके स्‍वभाव में शांति आएगी.

गाय का घी

गाय के दूध से बना घी चढ़ाने से आपसे शिव जी खुश हो कर आपको तरक्कीं देगें.

भांग

शिव जी को भांग सबसे ज्याादा प्रिय है. आप शिवलिंग पर भांग का लेप या फिर भांग की पत्तिगयां चढ़ा सकते हैं. इससे आपके जीवन से निगेटिविटी और कोई भी बुरा साया होगा वह चला जाएगा.

केसर

हर सोमवार को शिवलिंग पर केसर वाला दूध चढ़ाएंगे तो आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी और आपकी शादी जल्‍द होगी.

दूध

शिवलिंग पर दूध चढ़ाइये, इससे आपका स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा रहेगा और बीमारियां आपको छू भी नहीं पाएंगी.

दही

इसे भगवान को चढ़ाने से जीवन की हर परेशानी दूर होती है.

चंदन

शिवलिंग पर चंदन चढ़ाने से इंसान के व्‍यक्‍तित्‍व में बदलाव देखने को मिलता है तथा उसको समाज से मान-सम्‍मान मिलता है.

शहद

इसे अगर शिवलिंग पर चढ़ाया जाए तो इससे वाणी में मिठास आती है.

शक्कर

यदि महादेव को अभिषेक करना हो तो उनके शिवलिंग पर शक्क र चढाएं.ऐसा करने से धन लाभ होता है और गरीबी मिटती है.

LIVE TV