शी जिनपिंग अब आजीवन रहेंगे चीन के बादशाह, संसद ने लगाई मुहर

बीजिंग। चीन ने अपनी पुरानी संवैधानिक परंपरा को तोड़ते हुए एक नया इतिहास बनाया है। चीनी संसद ने एक ऐसे नए अध्याय की नींव रखी है। जिसमें अब चीन के राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का कार्यकाल तब तक रहेगा जब तक कि वह अपने इच्छा से अपने पद को छोड़ न दें।

शी जिनपिंग

दरअसल, नए बदलाव के मुताबिक अब चीन का मौजूदा राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति ही अपने देश का नेतृत्व करेगा और अपने पद पर ताउम्र तक बना रहेगा।

बता दें कि चीन में अभी तक राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति सिर्फ दो कार्यकाल तक ही अपने पद पर बने रह सकते थे।

ऐसे हुआ बदलाव

चीन में नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (एनपीसी) के लगभग 3,000 सांसदों ने आजीवन राष्ट्रपति बने रहने के मुद्दे पर दो-तिहाई बहुमत से वोट किया। इसके बाद संसद ने राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति की दो अवधि वाले नियम को हमेशा के लिए ख़त्म कर दिया।

यह भी पढ़ें:- संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान को भारत का करारा जवाब

बता दें कि संविधान संशोधन के उपरांत 64 वर्षीय शी जिनपिंग के जीवन भर चीन का राष्ट्राध्यक्ष बने रहने के रास्ता साफ़ हो गया है।

यह भी पढ़ें:- भरी सभा में पाक विदेश मंत्री के चेहरे पर पोती गई स्याही, मुंह धोकर किया…

गौरतलब है कि अभी तक चीन के राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति ज्यादा से ज्यादा दो कार्यकाल तक ही अपने पद पर रह सकते थे। लेकिन  चीन की संसद ने राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पद के लिए दो कार्यकाल की समय सीमा को ख़त्म कर दिया है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV