शओमी का बॉडी कम्पोजीशन स्केल रखेगा आपकी फिटनेस पर नजर, देगा जरुरी सुझाव

नई दिल्ली| भारत में अपने प्रोडेक्ट पोर्टफोलियो के विस्तार के अपने वादे को देखते हुए,शओमी  ने Mi बॉडी कम्पोजीशन स्केल को बाजार में उतारा है। यह प्रोडेक्ट 1,999 रुपए की कीमत में  Mi.com पर ही बिक्री के लिए मिलेगा। इसे आप अमेज़न से भी खरीद सकते हैं| इसके प्रोडेक्ट की मदद से यूजर बीएमआई (बॉडी मास इंडेक्स), मसल मास, मोटापा और फिटनेस से जुड़ी कई जानकारी ले पाएंगे।

शओमी का बॉडी कम्पोजीशन स्केल रखेगा आपकी फिटनेस पर नजर, देगा जरुरी सुझाव

कंपनी का दावा है कि Mi बॉडी कम्पोजीशन स्केल आपकी बॉडी के सटीक आंकड़ों की पेश करती है। इस प्रोडेक्ट की मदद से मसल मास, बीएमआई, फैट, हड्डियों का मोटापा, बॉडी स्कोर, वजन, बेजल मेटाबॉल्जिम, पानी की मात्रा आदि के बारे में जान पाएंगे।

यह भी पढ़ें: Noble Skiodo का 55-इंच स्मार्ट TV भारत में लॉन्च, 49,999 रहेगी कीमत

यह एंड्राइड 4.4 के बाद वाले वर्जन पर चलने वाले डिवाइस को सपोर्ट करता है। इस प्रोडक्ट को शओमी के Mi फिट स्मार्टफोन एप के साथ पेयर किया जा सकता है। इतना ही नहीं इसमें एलईडी डिसप्ले दिया गया है। कंपनी ने इस डिवाइस को सिर्फ सफेद रंग में पेश किया है।

शओमी ने बताया है कि कॉम्पलेक्स अल्गोरिदम और एडवांस्ड बायोइलेक्ट्रिक्ल इंपीडेंस एनलिसिस के दम पर यह डिवाइस यूज़र को उनके शरीर के बारे में बताता है। यह डिवाइस स्टेंडर्ड चार AAA बैटरी पर कार्य करता है।

LIVE TV