Share Market: सात दिन तक सेंसेक्स और निफ्टी में आई तेजी पर मंगलवार को लगा ब्रेक

त्योहारी सीजन में मगंलवार को सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स 61,716.05 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि इसने दिन की शुरुआत 62,156.48 के स्तर से की थी। उधर, क्लोजिंग टाइम तक निफ्टी में भी 53.70 अंकों की गिरावट दर्ज की गई। यह 18,423.35 के स्तर पर बंद हुआ। बता दें कि सुबह 9:15 बजे निफ्टी की शुरुआत 18,602.35 के स्तर पर हुई थी। पिछले सात दिन से सेंसेक्स और निफ्टी में लगातार तेजी बनी हुई थी। लेकिन मंगलवार को इसपर ब्रेक लग गया। 

इसी के साथ ही घरेलू बाजार ने मंगलवार सुबह नया मुकाम हासिल किया। घरेलू बाजार में आज उच्च स्तर से शुरुआत हुई। इस दौरान सेंसेक्स ने .60 फीसदी की तेजी के साथ पहली बार 62,100 से ऊपर के स्तर को छुआ। वहीं, ओपनिंग बेल के दौरान निफ्टी भी 18,600 के स्तर पर खुला। इस दौरान एलएंडटी, टेक महिंद्रा, एचसीएल और एयरटेल के शेयरों में तेजी रही। वहीं, आईटीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाइटन और पावर ग्रिड के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। 

LIVE TV