Share Market: सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ

सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को दिनभर के कारोबार के बाद आज शेयर बाजार(Share Market)हरे निशान पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 318.05 अंकों (0.58 फीसदी) की तेजी के साथ 54,843.98 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 82.15 अंकों (0.50 फीसदी) की तेजी के साथ 16,364.40 के स्तर पर बंद हुआ। यह सेंसेक्स-निफ्टी के बंद होने का उच्चतम स्तर है। पिछले हफ्ते सेंसेक्स 1,690.88 अंक यानी 3.21 फीसदी के लाभ में रहा था। आज निफ्टी में लगातार चौथे दिन बढ़त दर्ज की गई है।

IT, Auto And Pharma Share Market Gains, Sensex Near 46200 Points - आईटी,  ऑटो और फार्मा के दम पर शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 46200 अंकों के करीब |  Patrika News

वैश्विक बाजारों की बात करें, तो अमेरिका का डाओ जोंस 0.62 फीसदी चढ़कर 35,485 पर बंद हुआ। नैस्डैक 0.16 फीसदी की कमजोरी के साथ 14,765 और एस एंड पी 500 मामूली बढ़त के साथ 4,447 पर बंद हुआ। मालूम हो कि घरेलू बाजार वैश्विक बाजार से प्रभावित होता है। 

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो दिनभर के कारोबार के बाद पावर ग्रिड, टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, एचसीएल टेक और एल एंड टी के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं इचर मोटर्स डॉक्टर रेड्डी, आईओसी, बीपीसीएल और ओएनजीसी के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।  

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें तो आज फार्मा के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए। इनमें मेटल, पीएसयू बैंक, रियल्टी, फाइनेंस सर्विस, बैंक, आईटी, मीडिया, प्राइवेट बैंक, ऑटो और एफएमसीजी शामिल हैं।

यह भी पढे: Share Market: सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ

LIVE TV