श्रीलंका पर जीत से ‘हीरो’ बना टीम इंडिया का ये गेंदबाज, किया बड़ा खुलासा

कोलंबो| निदास ट्रॉफी त्रिकोणीय टी-20 सीरीज के अहम मैच में चार विकेट लेकर श्रीलंका के खिलाफ जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले भारत के तेज गेंदबाज शार्दूल ठाकुर ने कहा है कि टीम ने जो रणनीति बनाई थी वह काम आई।

निदास ट्रॉफी त्रिकोणीय

भारत ने सोमवार को श्रीलंका को छह विकेट से मात देते हुए सीरीज के फाइनल में जान की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है।

यह भी पढ़ें : निदास ट्रॉफी : श्रीलंका को रौंद कर शान से फाइनल में पहुंचा भारत

शार्दूल के नेतृत्व में भारतीय गेंदबाजों ने अच्छी शुरुआत हासिल करने वाली श्रीलंका को 19 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 152 रनों पर ही सीमित कर दिया। इस लक्ष्य को भारत ने 17.3 ओवरों में हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया।

यह भी पढ़ें : क्रिकेट के मैदान पर फिर दिखेगा कांबली का जलवा, मिली बड़ी जिम्मेदार

मैन ऑफ द मैच चुने गए शार्दूल ने कहा, “इस अवार्ड के मिलने से मैं बहुत खुश हूं। मैंने हमेशा से भारत के लिए मैच जीतने का सपना देखा था और आज मैंने यह कर दिखाया। ईमानदारी से कहूं तो मैच शुरू होने से पहले थोड़ी धबराहट थी, लेकिन दबाव नहीं था। इस मैच के लिए कुछ खास तैयारी नहीं की थी बस जो रणनीति बनाई थी वह काम आई।”

LIVE TV