शाओमी रेडमी 5A को कड़ी टक्कर दे रहा है नोकिया का स्मार्टफोन 2.1, कीमत में भी है किफायती

नई दिल्ली। नोकिया नें अपना नया एंड्रॉइड ओरियो गो स्मार्टफोन नोकिया 2.1 भारत में भी लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को शाओमी के रेडमी 5A जैसे बजट स्मार्टफोन के टक्कर में लॉन्च किया गया है। यह स्मार्टफोन 12 अगस्त से ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है।

नोकिया 2.1

फोन की कीमत 6,999 रुपये है।

एचएमडी ग्लोबल के फ्लैगशिप में बने इस स्मार्टफोन को डिजाइन और फीचर्स के हिसाब से इसके पिछले वेरिएंट नोकिया 2 से बेहतर बनाया गया है। आइए, जानते हैं यह स्मार्टफोन शाओमी रेडमी 5A से किस हिसाब से बेहतर साबित हो सकता है।

Nokia 2.1: डिस्प्ले फीचर्स

नोकिया 2.1 या नोकिया 2 (2018) में 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। स्क्रीन के रेजोल्यूशन की बात करें तो इसका रेजोल्यूशन 720×1280 और असपेक्ट रेशियो 16:9 दिया गया है।

Nokia 2.1: प्रोसेसर एंव मेमोरी

इस स्मार्टफोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 चिपसेट दिया गया है। फोन में 1 जीबी रैम और 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसके इंटरनल मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है। फोन को पावर देने के लिए 4,000 एमएएच की पावरफुल बैटरी दी गई है। कंपनी के दावे के मुताबिक फोन एक बार चार्ज करने पर जल्दी डिस्चार्ज नहीं होता है। फोन एंड्रॉइड ओरियो गो 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

LIVE TV