Shahrukh Khan की फिल्मों में काम दिलाने का झांसा दे कर करता था लड़कियों की ट्रैफिकिंग

बॉलीवुड में एंट्री पाने के लिए हर कोई पागल हैं। इंडस्ट्री से नाम कमाने का सपना ले कर मुंबई आने वाले लोग गलत लोगों के चुंगल में आसानी से फस्स जाते हैं। ऐसे में एक शख्स लड़कयों को झांसा देकर उनकी ट्रैफिकिंग करने के केस में गिरफ्तार हुआ हैं। खबरों के मुताबिक ये शख्स लड़कियों को झांसा देकर उनकी ट्रैफिकिंग करता था। ये शख्स खुद को इवेंट मैनेजर बताता था और बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म में काम दिलाने का झांसा दिया करता था।

The girl was trafficked to Mumbai from Palashipara in West Bengal. (ANI Photo)

दादर स्टेशन पर जीआरपी के एसआई दयानेश्वर कटकर ने बताया कि जीआरपी ने 17 साल की एक लड़की को रेस्क्यू किया जिसे झांसा देकर पश्चिम बंगाल के पलाशीपारा से मुंबई लाया गया था। उस लड़की को कहा गया था कि उसे शाहरुख की फिल्म में काम करने का मौका मिलेगा। सोशल मीडिया पर खुद को इवेंट मैनेजर बताकर लड़की को बहलाने फुसलाने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

ऐसा पहली बार नहीं हुआ हैं जब किसी बड़े स्टार की फिल्म में काम दिलाने का वादा कर लोगों के साथ धोखाधड़ी या ट्रैफिकिंग हुई हो। इससे पहले भी बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारों के नाम का झांसा देकर बहुत से लोगों ने ऐसे ही गलत काम किए हैं।

LIVE TV