शाहरुख़ खान की ‘पठान’ बनी हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म, बॉयकॉट गैंग के ज़ख्मों पर छिड़का नमक

शाहरुख़ खान की फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उदा दिया है। चार साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर कमबैक कर रहे शाहरुख खान ने साबित कर दिया कि बॉलीवुड पर उनकी बादशाहत अभी भी कायम है। लगातार एक के बाद एक लगभग हर एक रिकॉर्ड तोड़कर फिल्म पठान हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है। पठान ने सबसे ज्यादा कमाई करके आमिर खान की ‘दंगल’ का 7 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

इस बीच फिल्म पठान 400 करोड़ नेट क्लब में शनिवार की कमाई के बाद शामिल हो गई है, जिसके बाद बाहुबली 2 और केजीएफ 2 को काफी पीछे छोड़ दिया है। शुरुआती रुझानों के अनुसार, पठान ने 11वें दिन बॉक्स ऑफिस पर लगभग 21-23 करोड़ का कलेक्शन किया है। हालांकि यह शुक्रवार की तुलना में ज्यादा उछाल देखने को मिला है, जो कि शाहरुख खान के फैंस के लिए काफी खुशी की खबर है। वहीं 11 दिन की कमाई के बाद 400 करोड़ नेट क्लब में प्रवेश करने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म भी बन गई है, जिसके चलते पठान ने दंगल के 387 करोड़ की कमाई वाले सात साल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है और भारत में बॉलीवुड की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म बनकर उभरी है। पठान को लेकर देशभर में चले विवादों के बावजूद भी पठान हिंदी सिनेमा की सबसे कामयाब फिल्म बन चुकी है।

बॉयकॉट गैंग के ज़ख्मों पर नमक छिड़कते हुए इस फिल्म में न सिर्फ देश में बल्कि ओवरसीज़ भी ताबड़तोड़ कमाई की। 8 दिन में पठान ओवरसीज में हाईएस्ट ग्रॉसर वाली फिल्म बन गई है। जबकि 10 दिनों में सबसे ज्यादा वर्ल्ड वाइड ग्रॉसर फिल्म बनी है। इतना ही नहीं भारत में 11 दिन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म पठान है।

ये बात रही इस फिल्म की कलेक्शन की लेकिन सबसे अहम बात ये है कि कोरोना काल के बाद से बॉलीवुड काफी स्ट्रगल कर रहा था। ऑडियंस भी थिएटर का रास्ता भूल चुकी थी। इसके साथ ही देशभर में बॉलीवुड के खिलाफ कैम्पेन चल रहा था। वहीं साउथ की कुछ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की तो बॉलीवुड का खात्मा माना जाने लगा। और तो और सोशल मीडिया के वीर बॉलीवुड की बड़ी बड़ी फिल्मों को बॉयकॉट करने लगे थे। इसका काफी असर भी देखने को मिला। आमिर खान सलमान खान रणबीर कपूर रणवीर सिंह सब कमज़ोर नज़र आने लगे थे।

ऐसे में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान जिनकी आखिरी कुछ फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो चुकी थी, उन्होंने 4 साल के बाद कमबैक किया और उनके फैंस ने उनकी वापसी को त्यौहार के रूप में मनाया। यही वजह थी की मार्केटिंग के माहिर शाहरुख़ ने अपनी फिल्म को लेकर कोई ख़ास प्रमोशन नहीं किया। उनका फिल्म का प्रमोशन न करना भी एक प्रोमोशन बान गया। फिल्म की कहानी भले ही सबको पसंद न आई हो लेकिन जो जोश और उत्साह थिएटर के अंदर और बाहर देखने को मिला वो काफी रोमांचक था। इसके साथ ही शाहरुख़ ने अमर अकबर एंथनी की थ्योरी समझा कर नफरत गैंग को ये बता दिया कि इस देश प्यार और भाईचारा अभी भी ज़िंदा है।

LIVE TV