राष्ट्रपति भवन में झूमेगा ‘पठान’, कल्चरल सेंटर में रखी गई शाहरुख के फिल्म की स्क्रीनिंग

देश-विदेश में सुपरस्टार शाहरुख खान की ‘पठान’ को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है, जिसके चलते ‘पठान’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी हर दिन तेजी से बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच अब खबर आ रही है कि फिल्म ‘पठान’ की स्क्रीनिंग राष्ट्रपति भवन के कल्चरल सेंटर में रखी गई है।

बॉलीवुड फिल्म ‘पठान’ का जलवा हर तरफ छाया हुआ है। कमाई के मामले में शुरुआती दिनों में ही रिकॉर्ड बनाने वाली ‘पठान’ इन दिनों कामयाबी के रथ पर सवार है। इस बीच अब खबर आ रही है कि फिल्म ‘पठान’ की स्क्रीनिंग राष्ट्रपति भवन के कल्चरल सेंटर में रखी गई है। हर तरफ इस समय सिर्फ ‘पठान’ की ही चर्चा हो रही है। ऐसे में अब शाहरुख की इस फिल्म की चर्चा थोड़ी और बढ़ने वाली है, क्योंकि देश के राष्ट्रपति भवन के कल्चरल सेंटर में शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई है।

देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के पूर्व प्रेस सेक्रेटरी रहे एसएम खान ने इसकी जानकारी दी है। ट्विटर पर एसएम खान ने राष्ट्रपति भवन के कल्चरल सेंटर में रखी गई ‘पठान’ की स्क्रीनिंग की जानकारी दी है। एसएम खान ने स्क्रीनिंग की फोटो को शेयर कर ट्वीट कर लिखा है कि- राष्ट्रपति भवन के कल्चरल सेंटर में शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ की स्पेशल स्क्रीनिंग। मालूम हो कि बहुत कम फिल्में ऐसी रही हैं, जिनकी स्क्रीनिंग राष्ट्रपति भवन के कल्चरल सेंटर में रखी गई है।

LIVE TV