सातवें चरण का चुनाव जारी, कई मंत्रियों के भाग्य का फैसला होगा आज

दिलीप कुमार

पीएम नरेंद्र मोदी के लोक सभा क्षेत्र वाराणसी समेत उत्तर प्रदेश के 9 जिलों की 54 विधानसभा सीट पर चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के तहत मतदान जारी है।

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ल ने रविवार को बताया कि सातवें चरण में वाराणसी, चंदौली, भदोही, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़ और जौनपुर जिलों के 54 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान सोमवार सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। मतदान को स्वतंत्र, निष्पक्ष और भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

आपको बता दें कि इन सभी नौ जिलों में 2017 के विधान सभा में बीजेपी, अपना दल एस और सुभसपा गठबंधित पार्टी को 54 में 36 सीटें मिली थी। इनमें बीजेपी को 29, अपनादल एस को 4 और सुभसपा को 3 सीटें मिली थी। बाकी बचे सीटों में सपा के खाते में 11, बीएसपी के खाते में 6 और निषाद पार्टी को एक सीट आई थी। नीषाद पार्टी पिछले बार अकेले लड़ी थी लेकिन इस बार बीजेपी के साथ गठबंधन कर चुनावी मैदना में उतरी है।

इस चरण में पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी, अनिल राजभर , रविंद्र जायसवाल गिरीश यादव और रमाशंकर पटेल जैसे मंत्रियों का इस चरण में मतदाता भाग्य लिखेंगे।

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने चुनाव प्रचार के आखिरी दिन वाराणसी में जनसभा संबोधित की जबकि मुलायम सिंह यादव तीसरे चरण में मैनपुरी की करहल सीट पर चुनाव प्रचार करने के बाद दूसरी बार सातवें चरण में मल्हनी विधान सभा में चुनाव करने आए थे। जनवरी में विधान सभा चुनाव की घोषणा के बाद राज्य में पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को हुआ था और 7 मार्च को आखिरी चरण का समापन है। 10 मार्च को मतगणना होगा।

LIVE TV