सेंसेक्स ने 62 हजार का आंकड़ा पार कर रच दिया इतिहास, निफ्टी ने भी छुई नई बुलंदी

त्योहारों के इस मौसम में शेयर बाज़ार (Share Market) भी नई बुलंदियों को छू रहा है। 19 अक्टूबर को सेंसेक्स (Sensex) ने 62 हजार का आंकड़ा पार कर इतिहास रच दिया। सेंसेक्स के साथ साथ निफ्टी (Nifty) भी 18 हजार 600 की बुलंदी को छुआ। सुबह 9:16 बजे 264.79 अंक ऊपर 62030.38 के स्तर पर खुला सेंसेक्स 459.64 अंकों की बढ़त के साथ सेंसेक्स 61,765.59 अंकों पर बंद हुआ। वहीं, 96.50 अंकों की बढ़त के साथ 18553.50 के स्तर पर हुई निफ्टी की शुरुआत 138.50 अंकों की बढ़त के साथ 18,477.05 पर बंद हुआ था।

कारोपबारी एक्सपर्ट्स के अनुसार मंगलवार को हिंदुस्तान यूनीलीवर, नेस्ले इंडिया, 5 पैसा कैपिटल, एसीसी, कंसोलिडेटेड कंस्ट्रक्शन कंसोर्टियम, डीसीएम श्रीराम, हीडलबर्ग सीमेंट, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, जेएसडब्ल्यू स्टील, जुबिलैंट इनग्रेविया, एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज, मैस्टेक, नवीन फ्लोरिन इंटरनेशनल, नेल्को, नेटवर्क18 मीडिया, ओरिएंटल होटल्स, रैलीज इंडिया, राने ब्रेक लाइनिंग, शक्ति पंप्स, स्टैंडर्ड इंडस्ट्रीज, सोनाटा सॉफ्टवेयर, टाटा स्टील, टीवी18 ब्रॉडकास्ट आदि कंपनियों  के तीसरी तिमाही के रिजल्ट जारी होंगे।

एल एंड टी के शेयर होल्डरों की चांदी हो गई है। कारोबार की शुरुआत में ही कंपनी ने 52 हफ़्तों के उच्चतम स्तर को पार कर दिया है। इस समय इसका शेयर 6,680 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है। गौरतलब है कि आज तीसरी तिमाही के रिजल्ट का एलान किया जाएगा जिससे कंपनी का फायदा होगा। कंपनी का मुनाफा दूसरी तिमाही में 11.1 फीसदी बढ़कर 551.7 करोड़ पहुंच गया था। तिमाही नतीजों की ओर नज़र डालें तो रेवेन्यू में 8.8 फीसदी की बढ़त के साथ 3,462.5 करोड़ से बढ़कर 3,767 करोड़ हो गया था।

लगातार खबरों से अपडेट रहने के लिए टेलीग्राम पर जुड़ें

LIVE TV