आईओए में निर्वाचित विराजसागर दास सहित दो पदाधिकारियों को यूपी खेल जगत ने किया सम्मानित

आईओएलखनऊ। इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (आईओए) में निर्वाचित विराजसागर दास, आनन्देश्वर पांडेय और अभिजीत सरकार उत्तरप्रदेश के खेल जगत ने सम्मानित किया। बाबू बनारसी दास यूपी बैडमिंटन अकादमी में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस मौके पर विराज सागर दास ने कहा कि हमारा प्रयास होगा कि भारत में खेलों को नई जान मिले और विदेशो की तरह भारत में भी यूथ नेशनल ओलंपिक गेम्स की शुरूआत हो। साथ ही उनका कहना था कि यूथ नेशनल ओलंपिक गेम्स के पहले संस्करण की मेजबानी का मौका उत्तर प्रदेश को मिलना चाहिए।

‘नारी अब अबला नहीं, सबला है और बेटियां बोझ नहीं वरदान, संसद और विधानसभाओं में भी हो आरक्षण’

बता दें देश के खेलों के इतिहास में सबसे कम उम्र के खेल प्रशासक विराज सागर दास के साथ ही आनन्देश्वर पांडेय भारतीय ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष तथा अभिजीत सरकार कार्यकारिणी सदस्य चुने गए है जो यूपी के खेलों के इतिहास में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है।

कार्यक्रम में नवनियुक्त कोषाध्यक्ष आनन्देश्वर पांडेय ने कहा कि भविष्य में खेलो को बढ़ावा देने के लिए यूपी स्टेट ओलंपिक गेम्स आयोजित किए जाएंगे।

विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारियों में सीके शर्मा, टीपी हवेलिया, हरीश चंद्र शर्मा, रविन कपूर, एसएस दत्ता, जसपाल सिंह ने तीनों पदाधिकारियों का सम्मान किया।

माक्रोसॉफ्ट ‘आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस’ भारतीय किसानों के लिए मददगार

वहीं खिलाड़ियों की ओर से इंटरनेशनल हैंडबॉल प्लेयर शिवा ठाकुर, सुप्रिया जायसवाल, इंदु दुबे आदि ने भी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बुके देकर सम्मानित किया।

इस कार्यक्रम में ओलंपियन सैयद अली, अर्जुन अवार्डी विजय सिंह चौहान, खेल निदेशक डा।आरपी सिंह, साई लखनऊ के क्षेत्रीय निदेशक राजिंदर सिंह भी मौजूद थे।

LIVE TV