रोम फिल्मोत्सव में ‘मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर’ की स्क्रीनिंग

मुंबई| फिल्मकार राकेश ओमप्रकाश मेहरा की आगामी फिल्म ‘मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर’ इकलौती एशियाई फिल्म है, जिसकी स्क्रीनिंग रोम फिल्मोत्सव में हुई। रोम फिल्मोत्सव के आधिकारिक चयन ने 23 अक्टूबर को तीन अलग-अलग महाद्वीपों से तीन अलग-अलग फिल्मों को पेश किया। एशिया से मेहरा द्वारा निर्देशित फिल्म की स्क्रीनिंग सेला पेत्रासी (कॉन्सर्ट हॉल) में हुई।

rakeysh-omprakash-mehra

महोत्सव में मेहरा अपनी पत्नी भारती मेहरा के साथ शामिल हुए जो फिल्म की निर्माता भी हैं। फिल्म ‘मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर’ एक मां-बेटे की कहानी है जो स्वच्छता के मुद्दों पर प्रकाश डालती है.  फिल्म की कहानी खुले में शौच करने जैसे सामाजिक मुद्दे पर आधारित है।

https://youtu.be/NSjC1ASgmmo

इसकी कहानी चार बच्चों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो मुंबई की झुग्गी बस्ती में रहते हैं, उनमें से एक अपनी मां के लिए शौचालय बनवाना चाहता है और प्रधानमंत्री से अपील करता है।

जब से राकेश मेहरा की इस फिल्म के बारे में पता चला है तभी से एक प्रश्न सबके मन में आने लगा है कि अक्षय की फिल्म की ही तरह राकेश की फिल्म तो नहीं?

#METOO : वर्किंग प्लेस पर यौन उत्पीड़न महामारी की तरह हैं!

ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि भले टॉयलेट एक प्रेम कथा और मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर का विषय एक जैसा लग रहा हो मगर दोनों फिल्में एक-दूसरे से अलग हैं… और राकेश की फिल्म मुख्य रूप से झुग्गी झोपड़ी की जिंदगी पर केंद्रित है.

LIVE TV