स्कॉट मॉरिसन संभालेंगें आस्ट्रेलिया की सत्ता, चुने गये नए प्रधानमंत्री

कैनबरा। आस्ट्रेलिया के पूर्व वित्तमंत्री स्कॉट मॉरिसन देश के 30वें प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। सरकार में नेतृत्व को लेकर बीते एक सप्ताह से चल रही खींचतान के बाद शुक्रवार को हुए मतदान के बाद यह फैसला किया गया।

स्कॉट मॉरिसन

‘सीएनएन’ ने पार्टी से जुड़ीं नोरा मरीनो के हवाले से बताया कि पार्टी के कंजरवेटिव धड़े के सदस्य और पूर्व आव्रजन मंत्री मॉरिसन गृहमंत्री पीटर डटन को हराकर इस पद तक पुहंचे हैं। मॉरिशन को 45 वोट मिले, जबकि डटन को 40 वोट मिले।

मरीनो ने कहा कि पर्यावरण व ऊर्जा मंत्री जोश फ्रिडेनबर्ग को उप प्रधानमंत्री के रूप में निर्वाचित किया गया है।

यह भी पढेंःपोम्पियो ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से की बातचीत

2015 में देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले मैल्कम टर्नबुल की पकड़ सरकार से ढीली होती जा रही थी।

टर्नबुल ने गुरुवार को कहा कि वोट के बाद वह संसद छोड़ देंगे।

‘एबीसी’ न्यूज के अनुसार, बतौर प्रधानमंत्री मीडिया को अपने आखिरी संबोधन में टर्नबुल ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें अपनी उपलब्धियों पर गर्व है, लेकिन उन्होंने नेतृत्व को लेकर इस सप्ताह हुई खींचतान पर भी हमला बोला।

यह भी पढेंःअंतर्राष्ट्रीय न्यायालय ने ली जाधव मामले की सुध, 19 से 25 फरवरी के बीच करेगा सुनवाई

उन्होंने कहा, “इस महान राष्ट्र का नेता बनना एक सौभाग्य रहा है। मुझे आस्ट्रेलिया और यहां के लोगों से प्यार है। हम इस देश में अपने लिए बहुत कुछ कर रहे हैं। हमें इस पर गर्व और खुश होना चाहिए।”

LIVE TV