
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब धीमी है। मामलों की संख्या लगातार घट रही है। बीते दिन की बात करें तो यूपी में कोरोना के 33 नए मामले सामने आए है। प्रदेश के कई जिले कोरोना से मुक्त भी हो गए हैं। ऐसे में प्रदेश की योगी सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन में ढील दी है। जिसके बाद यूपी में अब शनिवार को लॉकडाउन खत्म कर दिया गया है। यानी बाकी दिनों की तरह शनिवार को भी लोग अपने जरूरी काम निपटा सकेंगे। इसी के साथ ही 16 अगस्त से स्कूलों को भी खोलने की अनुमति दे दी गई है। जिलों में स्कूलों के खुलने से पहले सैनीटाइजेशन और दूसरी ज़रूरी तैयारियां की जा रही हैं।

इसी कड़ी में यूपी के मुरादाबाद में भी 16 अगस्त से स्कूलों के खुलने से पहले सैनीटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है। बता दें कि राज्य सरकार ने प्रदेश में 16 अगस्त से कक्षा-9 से कक्षा-12 तक की कक्षाओं को खोलने का निर्णय लिया है। अरुण दुबे ज़िला विद्यालय निरीक्षक मुरादाबाद का कहना है कि स्कूलों को दो शिफ्ट में खोला जाएगा। पहली शिफ्ट सुबह 8:00 से 12:00 बजे और दूसरी 12:30 से 4:30 बजे तक होगी। प्रतिदिन स्कूल प्रारंभ होने से पहले स्कूल को सैनिटाइज़ कराया जाएगा। मास्क, थर्मल स्कैनर, सैनिटाइज़र आदि की उचित व्यवस्था की जाएगी।
बता दें कि यूपी में कोरोना मामले तेजी से घट रहे हैं। यहां 54 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया। जबकि 21 जिलों में सिंगल डिजिट में मरीज मिले हैं। प्रदेश के अलीगढ़, अमेठी, चित्रकूट, फिरोजाबाद, हाथरस, पीलीभीत, सहारनपुर, शामली और सोनभद्र में कोविड का एक भी मरीज नहीं मिला है। ऐसे में अगर देखा जाए तो यह जिले कोविड संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।