स्कूल प्रबंधक और चार शिक्षकों पर मुकदमा दर्ज

फर्जी दस्तावेजडोईवाला। शिक्षक और स्कूल प्रबंधक की हम बात करें, तो यह छात्र को सही मार्ग दर्शन देते है। अगर यही सही मार्ग दर्शन का उल्लंगन करें और धोखादड़ी जैसी वारदातों को अंजाम दें, तो सोचिए जरा हमारे देश का क्या होगा? ऐसा ही एक धोखादड़ी का मामला डोईवाला के हर्रावाला में संचालित सावित्री शिक्षा निकेतन के प्रबंधक ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर और नियम विरुद्ध चार शिक्षकों की नियुक्ति की थी। पुलिस को इस कांड की सूचना खंड शिक्षा अधिकारी अनिता चौहान ने तहरीर देकर बताया। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में फैकल्‍टी पदों पर भर्ती का मौका

कोतवाली पुलिस ने फर्जी दस्तावेज और नियम विरुद्ध शिक्षकों की नियुक्ति के आरोप में स्कूल प्रबंधक और चार शिक्षकों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। डोईवाला कोतवाली पुलिस के मुताबिक, गुरुवार को खंड शिक्षा अधिकारी अनिता चौहान ने तहरीर देकर बताया कि हर्रावाला में संचालित सावित्री शिक्षा निकेतन के प्रबंधक ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर और नियम विरुद्ध चार शिक्षकों की नियुक्ति की है। जबकि संबंधित शिक्षक योग्यता पूरी नहीं करते हैं।

इस मामले की शिकायत मिलने पर शिक्षा विभाग ने जांच कराई थी, जिसमें आरोपों की पुष्टि हुई। डोईवाला पुलिस ने नामजद तहरीर के आधार पर शिक्षक अजय कुमार सिंह, कौशलेंद्र सिंह, शिक्षिका नीलम पांडेय, सुनीता शाह और प्रबंधक के खिलाफ धोखाधड़ी के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इधर कोतवाल ओमवीर रावत ने बताया कि इस मामले की जांच के बाद पुलिस अगली कार्रवाई करेगी।

पीड़ित छात्रा ने लिखा पीएम को पत्र, तो हरकत में आई पुलिस

LIVE TV