SBI ने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका, ब्याज दरों में की भारी बढ़ोत्तरी

देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने रेपो रेट लिंक्ड होम लोन की दरों में वृद्धि कर दी है। एसबीआई ने इसमें  0.30 फीसद तक की बढ़ोत्तरी की है। एसबीआई द्वारा होम लोन की दरें बढ़ाने के बाद अब अन्य बैंक भी ऐसा कर सकते हैं। साथ ही एसबीआई ने प्रॉपर्टी पर पर्सनल लोन पर प्रभावी ब्याज दरों में भी 0.30 फीसद की बढ़ोत्तरी की है। एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के कारण रियल्टी फर्म्स और देनदारों के लिए बढ़ रहे क्रेडिट जोखिम को देखने हुए यह निर्णय लिया गया है।

एसबीआई ने सभी विभिन्न होम लोन उत्पादों पर ब्याज दरों में 0.30 फीसद तक की वृद्धि की है। एसबीआई की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, नई दरें एक मई से प्रभावी हो गई हैं। वहीं, एसबीआई ने एक्सटर्नल बेंचमार्क-लिंक्ड लेंडिंग रेट को 7.05 फीसद पर स्थिर रखा है। एसबीआई पिछले एक अक्टूबर से नए ग्राहकों से प्रॉपर्टी और रिवर्स मॉर्गेज पर होम लोन और पर्सनल लोन सहित कुछ दूसरे लोन्स की पेशकश कर रहा है।

कोरोना वायरस के प्रकोप और देशव्यापी लॉकडाउन के चलते आर्थिक गतिविधियां बाधित हुई हैं और कई कंपनियों व लोगों की आय प्रभावित हुई है। वित्त बाजार यह संकेत दे रहा है कि देनदारों के लिए जोखिम में वृद्धि हुई है। इस सब के बावजूद एसबीआई सबसे अधिक प्रतिस्पर्धी दर पर होम लोन उपलब्ध करा रहा है। यहां बता दें कि एसबीआई द्वार एक महीने पहले होम लोन की दरों में 0.75 फीसद की कटौती की गई थी।

एसबीआई ने अंतिम बार एक अप्रैल 2020 को अपनी एक्सटर्नल बेंचमार्क लिंक्ड लेंडिंग रेट (EBR) और रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) में परिवर्तन किया था। आरबीआई द्वारा रेपो रेट में 0.75 फीसद की कटौती की घोषणा के बाद दरों में बदलाव हुआ था।

75 लाख तक के होम लोन के लिए एसबीआई ने 0.20 फीसद की बढ़ोत्तरी की है। 30 लाख से अधिक के होम लोन के लिए प्रभावी दर 7.40 फीसद है, जो पहले 7.20 फीसद थी। 30 लाख से 75 लाख के बीच के होम लोन के लिए प्रभावी दर बढ़कर 7.65 फीसद हो गई है। यह पहले 7.45 फीसद थी। इसके अलावा 75 लाख से ऊपर के होम लोन पर नई दर 7.75 फीसद है, जो कि पहले 7.5 फीसद थी। वहीं, 30 लाख तक के मैक्सगैन होम लोन पर प्रभावी दर बढ़कर 7.75 फीसद हो गई है। यह पहले 7.45 फीसद थी।

LIVE TV