SBI के ग्राहक रहें सावधान! ऐसे करें बचाव वर्ना खाली हो सकता है खाता, बैंक ने दी गंभीर चेतावनी

नई दिल्ली। जब से एसबीआई ने सभी मैग्नेटिक वाले एटीएम कार्ड बंद कर दिए है, उसके बाद से फ्रॉड करने वाले कुछ ज्यादा ही बेवकूफ बना रहें है।

आरबीआई

आए दिन जालसाज ग्राहकों के पास फोन करके एटीएम को फिर से चालु करने के एवज में लोगों से उनके पर्सनल बैंक डिटेल मांग रहे हैं। अब बैंकिंग धोखाधड़ी पर लगाम लगाने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने ग्राहकों के लिए चेतावनी जारी की है और लोगों को चेताया है कि ऐसे कॉल से सावधान ही रहें और इसकी जानकारी बैंक को दें।

इसके अलावा बैंक ने ये भी कहा है कि नए तरीके से चोर आपके खाते से पैसे गायब कर सकते हैं। अतः आप सावधान रहें। बता दे आजकल इन्टरनेट बैंकिंग का क्रेज बढ़ गया है। चोर इसके जरिए भी आपके अकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। आए जानते हैं किस तरह ठग लगा रहे लोगों को चूना।

यदि आप इंटरनेट बैंकिंग इस्तेमाल करते हैं तो आपको फिशिंग अटैक से सावधान रहने की जरूरत है। बता दें कि फिशिंग अटैक के जरिए ग्राहकों की निजी जानकारी इंटरनेट की मदद से चोरी की जाती है।

बैंक ने कहा है कि यदि आपके पास एसबीआई के नाम से किसी प्रकार का कोई ई-मेल आता है या मैसेज आता है तो उस पर क्लिक ना करें और ना ही मैसेज या मेल के साथ दिए गए लिंक पर क्लिक करें। दरअसल फिशिंग वाले ई-मेल बैंक के असली ई-मेल की तरह ही होते हैं और उनकी पहचान साथ में आए लिंक से होती है।

इन लिंक पर क्लिक करने पर एक नकली वेबसाइट खुलती है जिस पर आपके बैंक से जुड़ी जानकारी मांगी जाती है और आपको लगता है कि आप असली वेबसाइट पर ही अपनी जानकारी दे रहे हैं और यहीं आपके साथ धोखाधड़ी होती है।

अगर आप को भी सपने में दिखा है कुछ ऐसा तो जल्द करें उपाय, नहीं तो मृत्यु है निश्चित…

इस फिशिंग अटैक से बचने के लिए आपके लिए यही बेहतर है कि आप बैंक के नाम से आए किसी भी ई-मेल या मैसेज को ओपन ना करें, क्योंकि कोई भी बैंक फालतू के मेल और मैसेज नहीं करता है। मैसेज और मेल तभी आते हैं जब आपके खाते से कोई ट्रांजेक्शन होता है।

LIVE TV