बैडमिंटन छोड़ रैंप पर जलवा बिखेरेंगी साइना नेहवाल
बेंगलुरु। भारत की दिग्गज महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल यहां एक फैशन शो में डिजाइनर नीता लुल्ला के लिए एडवार्दियान परिधान में रैंप पर उतरेंगी। बेंगलुरु टाइम्स फैशन वीक के ग्रैंड फिनाले में लुल्ला अपने परिधानों की श्रृंखला को दर्शाएंगी, जिसका आयोजन आठ अक्टूबर को होगा।
नागपुर वनडे : आस्ट्रेलिया को हरा वनडे रैकिंग की बादशाह बनना चाहेगी टीम इंडिया
इस बात को जानकर खुश नेहवाल ने कहा, “मैं अपनी पसंदीदा डिजाइनरों में से एक नीता लुल्ला के लिए रैंप पर उतरने के लिए बेहद उत्सुक हूं। मेरा मानना है कि वह मेरे लुक में नया बदलाव करने वाली हैं और मैं उनके इस करिश्मे को देखने के लिए उत्साहित हूं।”
मुझे और शमी को सीनियर खिलाड़ी होने के नाते ज्यादा जिम्मेदारी लेने की जरूरत : उमेश यादव
पिछले तीन दशकों से फैशन जगत में काम कर रहीं राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता लुल्ला ने कहा, “मैं यह दर्शाना चाहती हूं कि कैसे दो विचारधाराएं और दो अवधारणाएं एक साथ सामने आती हैं। जैसे इस बार खेल और फैशन का है और इससे बेहतर परिधान नेहवाल के लिए नहीं हो सकता था।”
पंड्या के छक्के से टूटा फैन का जबड़ा
लुल्ला सात और आठ अक्टूबर को आयोजित होने वाले इस फैशन वीक में अपनी वैडिंग रेंज एन-प्रेट को प्रदर्शित करेंगी।