Sawan Special: सावन के व्रत में बनाए साबूदाने की खिचड़ी, खाने वाला हर कोई करेगा आपकी तारीफ

यशस्वी श्रीवास्तव

सावन का आज पहला सोमवार है ऐसे में आपने व्रत तो रखा ही होगा है,तो मुंह का स्वाद बदलने के लिए व्रत में बनाए साबूदाने की खिचड़ी,आईए जानते है इसकी विधि।

Sabudana Khichdi - Sandhya's Kitchen

हम आपके लिए व्रत की रेसिपी लेकर आए है। व्रत के दिनों में हमे समझ नही आता है कि क्या खाए। व्रत के दिनों में फलहारी पकवानो की मांग बढ़ जाती है। इसलिए हम आपके लिए साबूदाने की खिचड़ी की रेसिपी लेकर आए है।साबूदाने की खिचड़ी उपवास के समय में ज्यादा पसंद आती है।

इसे बनाने में समय भी कम लगता है,और झटपट बन भी जाता हैं। उबले आलू, मूंगफली के दाने इसके स्वाद को और भी बढ़ा देते है। साबूदाना की खिचड़ी सिर्फ व्रत में ही नहीं, कभी भी हल्का फुल्के नाश्ते के रूप में भी बना सकते हैं। साबूदाने की खिचड़ी बनाना बेहद आसान है। इसे आप आसानी से बना सकते हैं।इसमें स्टार्च की मात्रा होती है, जिससे आपका पेट लंबे समय तक भरा रहता है।

साबूदाना खिचड़ी बनाने की सामग्री

इसे बनाने के लिए साबूदाना, मूंगफली, सेंधा नमक,उब्ले हुए आलू, जीरा, घी, हरी मिर्च,हरी धनिया, नीबू और लाल मिर्च की जरूरत पड़ती है।

बनाने कि विधि

साबूदाने की खिचड़ी बनाने के लिए पहले साबूदाने को एक,दो घंटे भिगो कर रख दीजिए। साबूदाने को चम्मच से चला कर अलग अलग कर दीजिए। खिचड़ी बनाने के लिये नॉनस्टिक कढ़ाई लीजिए, घी डालिये और गरम करें। गरम घी में जीरा डालकर भूनिए, हरी मिर्च, मूंग फली के दाने डाल कर हल्का सा भून लीजिए,।इसके बाद आलू डालकर मिलाइए फिर साबूदाने लाल मिर्च और नमक डालकर सारी चीजों को मिलाइए।  खिचड़ी को ढककर 2-3 मिनिट धीमी आग पर पकाएं, एक बार खिचड़ी को खोलिये और अच्छी तरह चला दीजिए। 7-8 मिनट में खिचड़ी बनकर तैयार हो जाएगी। उसके बाद आप उसमें हरी धनिया और नीबू का रस डालकर मिला लिजिए। खिचड़ी बनकर तैयार है। अब आप इसे गरम-गरम परोसिए और खाइए।

LIVE TV