Sawan 2021 : देवों के देव को सावन में ऐसे करें प्रसन्न, मिलेगा मनचाहा वर

सावन का पावन पर्व 25 जुलाई से शुरू हो रहा है। वहीं सावन का पहला सोमवार 26 जुलाई को है। सावन देवों के देव महादेव समर्पित होता है।मान्यता है कि सावन सोमवार का व्रत मनोवांछित फल की प्राप्ति करने के लिए रखा जाता है। कहा जाता है कि सावन मास में कुछ विशेष उपाय करने से शादी में आर रही बाधा समाप्त हो जाती है और मनवांछित फल प्राप्त होते हैं। आज हम आपको इसी से जुड़े कुछ उपाय बताने जा रहे हैं…

इस पवित्र महीने में लगातार 9 दिनों तक पीले वस्त्र धारण करना चाहिए। साथ ही शिव मंदिर में जाकर भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती की पूजा करनी चाहिए।

Triyugi Narayan Temple Shiv Parvati Marriage Place - यहां हुआ था भगवान शिव  का पार्वती से विवाह, ये हैं निशानियां - Amar Ujala Hindi News Live


उसी दिन शाम को शिव-पार्वती की पूजा करके ‘ओम गौरी शंकराय नम:’ मंत्र का 108 बार जप करें। ऐसी मान्यता है कि इससे भक्त के विवाह में आने वाली सभी बाधाएं दूर हो जायेंगी तथा उन्हें मनवांछित वर मिलता है।

Masik Shivaratri July 2021 know Puja Vidhi, Shubh Muhurat and Significance  lord shiva goddess Parvati - News Nation

इसी के साथ ही अविवाहित लड़कियां सावन महीने में हर दिन सुबह स्नान करके पीले वस्त्र पहनें और शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हुए नागकेसर का फूल चढ़ाएं। इससे विवाह में आने वाली सभी परेशानी खत्म हो जायेगी।

LIVE TV