काइली बेटी के लिए डिजाइनर हैंडबैग सहेज रहीं

लॉस एंजेलिस. रियलिटी टीवी स्टार काइली जेनर बेटी स्टॉर्मी के लिए डिजाइनर हैंडबैग सहेजकर रख रही हैं। काइली ने अपने यूट्यूब अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड किया। इस वीडियो में वह गुलाबी रंग का मिनी हर्मेस कैली बैग दिखा रही हैं जिसकी कीमत 27,000 डॉलर है। वह कहती हैं, “कर्टनी ने मुझे यह बैग दिया था, जो मुझे सुपर क्यूट लगता है। मैं बहुत चकित थी क्योंकि मुझे लगता था कि कर्टनी कभी क्रिसमस गिफ्ट को संभालकर नहीं रखती हैं इसलिए जब पिछले साल उन्होंने मुझे यह दिया तो यह मेरे लिए विशेष था।”

kylie-jenner

काइली कहती हैं, “मैं यकीनन इस बैग को स्टॉर्मी के लिए सहेज कर रखूंगी। शायद जब वह कहेगी, मां, मैं पर्स कैरी करना चाहती हूं। इसलिए शायद यह उसका पहला पर्स होगा।”

वीडियो में काइली (21) लुई विटॉन का दूसरा पर्स दिखाते हुए कहती हैं, “दूसरा पर्स मेरे लिए खास है। मां ने मुझे और केंडल को यह पर्स दिया था, जब हम बेबीज थे। इसलिए मैं यकीनन इसे स्टॉमी को दूंगी।”

ये भी पढ़े:-सुबह उठकर बस करें यह काम, बन जाएगा पूरा दिन

वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट कॉ डॉट यूके’ के मुताबिक, काइली का कहना है कि वह चाहती है कि आगे चलकर स्टॉर्मी उनका काइली कॉस्मेटिक्स एंपायर संभाले।

LIVE TV