OOPS moment का शिकार हुई एक्‍ट्रेस, बहन ने शेयर कर दिया वीडियो

मुंबई। छोटे पर्दे की कंट्रोवर्शियल एक्‍ट्रेस की लिस्‍ट में एक नाम सारा खान का भी है। स्‍टार प्‍लस के फेमस शो ‘बिदाई’ में सीधी सादी साधना का किरदार अदा करने वाली सारा आये दिन किसी न किसी कंट्रोवर्सी से जुड़ी ही रहती है। सारा की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों ही सुर्खियों में बनी रहती है। इस बार एक्‍ट्रेस अपने किसी करीबी की वजह से सुर्खियों में हैं, जिसने सोशल मीडिया पर सारा का न्‍यूड वीडियो शेयर कर दिया था।

सारा का न्‍यूड वीडियो

पिछले महीने जहां प्रोफेशनली वह सुर्खियों में थीं वहीं इस बार वह एक पर्सनल वजह से खबरों में आ गई हैं। सारा को अपनी बहन आर्या खन की वजह से ऊप्‍स मूमेंट का सामना करना पड़ा। सोशल मीडिया का हद से ज्‍यादा इस्‍तेमाल उन्‍हें भारी पड़ता नजर आया।

सारा इन दिनों अपनी बहन आर्या के साथ श्रीलंका में एक कॉन्सर्ट के सिलसिले में गई हुई हैं। वहां के होटल में बीती रात दोनों बाथरूम में बाथिंग एंजॉय कर रही थीं। इसी बीच में सारा की बहन आर्या ने बाथरूम से सारा का न्‍यूड वीडियो अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट की स्‍टोरी पर शेयर कर दिया।

आर्या की ये स्‍टोरी सारा के लिए ऊप्‍स मूमेंट की वजह बन गई। इस स्‍टोरी में सारा पूरी तरह न्‍यूड थीं। हालांकि स्‍टोरी शेयर करने के कुछ मिनटों के अंदर ही आर्या ने तुरंत उसे डिलीट किया। इसके बाद उन्‍होंने बाथ टब से अपनी कुछ तस्‍वीरें शेयर कीं।

 

 

Hey there 🙋🏻 . . . #vacayyyy

A post shared by Ayra Khan (@immacoolgirll) on Jun 11, 2018 at 1:47pm PDT

LIVE TV