मुंबई : बिग बॉस 11 का आगाज हो चुका है. इस शो में लाखों दिलों की धड़कन बच्चे, बूढ़े, आदमी हो या औरत सबकी फेवरेट सपना चौधरी ने भी एंट्री ली है. सपना हरियाणवी सिंगर और डांसर हैं. उनके डांस की दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोलती है.
उनके डांस वीडियो लोगों की पहली पसंद है. सपना के वीडियो वायरल होने में ज्यादा समय नहीं लगाते साथ ही वह यू-ट्यूब पर ट्रेंड भी करते हैं. वैसे तो उनके कई वीडियो वायरल हो चुके हैं लेकिन दस साल के बच्चे के साथ डांस ने काफी सुर्खियां बटोरी.
बिग बॉस 11 के प्रीमियर में सपना सलमान के साथ हरियाणवी गानों पर ठुमके लगाती नजर आईं. उन्होंने कहा, ‘वे अपने हुनर को बिग बॉस के घर में भी दिखाएंगी. जैसे ही सुबह गाने बजेगा तो मैं खूब नाचूंगी. उन्होंने साफ कह दिया कि वे बिल्कुल भी नहीं चिल्लाएंगी. बात सही हो या गलत चिल्लाने के कोई मायने नहीं होते.’
घर के अंदर अपनी स्ट्रेटजी के बारे में सपना ने बताया, “ऐसा कोई काम नहीं करना जो पसंद न हो. मैं बिल्कुल वैसी ही रहूंगी जैसे अपने घर पर रहती हूं.”
यह भी पढ़ें : जानिए, बिग बॉस 11 के पहले एपिसोड में क्या रहा खास
बिग बॉस में आने वाले समय बताएगा कि सपना का सब्र टूटेगा या नहीं.
https://www.youtube.com/watch?v=hD8OaG-R9Y8