IPL 2021: MI से मिली करारी हार के बाद कप्तान संजू ने इसे ठहराया दोषी, प्लेऑफ से बाहर RR

आईपीएल 2021 (IPL 2021) की प्लेऑफ रेस अब फिनिशिंग लाइन की ओर बढ़ रही है और इसी के साथ अब ये लगभग साफ़ हो गया कि कौन कौन सी टीमें प्लेऑफ में नॉकऑउट मुक़ाबलों में हिस्सा लेंगी। मंगलवार शाम को हुए मुक़ाबले में मुंबई इंडियंस ने राजस्थान (Mumbai Indians vs Rajasthan Royals) को रौंदते हुए आठ विकेटों के साथ बड़ी जीत दर्ज कर राजस्थान के प्लेऑफ में पहुंचने की सभी उम्मीदों पर अब पानी फेर दिया है।

13 मुक़ाबलों में से आठ मुक़ाबले हार चुकी राजस्थान (Rajasthan Royals) अब प्लेऑफ की रेस से बहार नज़र आ रही है। 10 अंकों के साथ सातवें पायदान पर लटकी राजस्थान अगर अगला मुक़ाबला जीत भी जाती है, तो उसके 12 अंक होंगे, जो पंजाब कोलकाता और मुंबई के भी फिलहाल हैं। अगर मुंबई, पंजाब और कोलकाता अपने अगले मुक़ाबले हार भी जाती है, तब भी राजस्थान का रन रेट इतना बुरा है कि उसका क्वालीफाई करना मुश्किल है।

शारजाह में मंगलवार को मुंबई इंडियंस के हाथों मिली करारी हार के बाद राजस्थान कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने पिच को अपनी हार को दोषी करार करते हुए कहा कि पहली इनिंग में गेंद बल्ले पर सही से नहीं आ रही थी। इस पिच पर पहले बल्लेबाज़ी करना आसान नहीं था। अबू धाबी के मैदान के बाद शारजाह के मैदान में उतर कर खेलने में ज़मीन आसमान का फर्क था। पहली पारी में राजस्थान की तरफ से हुई ख़राब बल्लेबाज़ी का बचाव करते हुए कप्तान संजू ने कहा कि, “बल्लेबाजों को ज्यादा दोष नहीं दे सकते है क्योंकि पहली इनिंग में बल्लेबाजी करना कठिन था। अबू धाबी की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल थी। अबू धाबी के बाद शारजाह में खेलना आसान नहीं था।”

अगले मुक़ाबले में वापसी करने का आश्वासन देते हुए संजू ने कहा कि, “मानसिकता के बारे में कहूं तो अभी थोड़ा बादल छाए हुए हैं, हमें कुछ समय निकालने की जरूरत है और फिर अगले मुक़ाबले के बारे में सोचना चाहिए। हम निश्चित तौर पर अगले मैच में बेहतर क्रिकेट खेलना चाहेंगे। हम जानते थे कि वे मजबूत होकर आएंगे, पावरप्ले में वे रन-रेट बढ़ाना चाहते थे। पहली पारी की तुलना में विकेट थोड़ा बेहतर था, लेकिन उन्होंने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की।”

LIVE TV