IPL 2021: बुरे फंसे राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन, देना पड़ा लाखों का जुर्मना, हो सकते हैं बैन

राजस्थान रॉयल्स के फैंस लिए बुरी खबर है। शनिवार को राजस्थान रॉयल्स को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों मिली 33 रनों की करारी हार के बाद टीम की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों पर तो पानी फिरा ही, इसके अलावा टीम के कप्तान संजू सैमसन को भी बड़ा झटका लगा है।

टीम के कप्तान संजू सैमसन पर धीमी ओवर रेट के कारण 24 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया है। और अगर ऐसा उनकी टीम द्वारा दोबारा किया गया तो कप्तान पर एक मैच का बैन भी लग जाएगा। संजू सैमसन के अलावा उनके साथी खिलाड़ियों पर भी दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में धीमी ओवर गति के लिये ₹6 लाख या उनकी व्यक्तिगत मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। आईपीएल के ओर से जारी बयाना में कहा गया है कि, “राजस्थान रॉयल्स द्वारा आईपीएल आचार संहिता के अंतर्गत सत्र का दूसरा उल्लंघन था जो धीमी ओवर गति से संबंधित है। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।”

ये भी पढ़ें: IPL 2021: धोनी ने किया खुलासा, विराट को आउट करने के लिए ब्रावो संग बनाया था ये मास्टरप्लान

बता दें कि पिछले मैच में भी राजस्थान रॉयल्स को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में भी स्लो ओवर रेट का दोषी पाया गया था। उसपर कार्रवाई करते हुए आईपीएल कमेटी द्वारा कप्तान सैमसन पर 12 लाख का जुर्मना लगाया था। अब अगर अगली बार सी टूर्नामेंट में राजस्थान रॉयल्स ने इस गलती को दोहराया तो कप्तान पर सख्त एक्शन लिया जाएगा। उनको एक माइव्ह के लिए बैन किया जा सकता है। गौरतलब है कि राजस्थान का सफर इस सीजन आसान नहीं रहा है। 9 मुक़ाबलों में से 5 मुक़ाबलों में हार चुकी राजस्थान पॉइंट्स टेबल पर 7वें स्थान पर बानी हुई है। अगर यहां से राजस्थान वापसी करके प्लेऑफ तक पहुंचना चाहती है तो उसे अगले पांचों मुक़ाबलों में ज़बरदस्त जीत दर्ज करनी होगी।

LIVE TV