
मुंबई। राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘संजू’ का जबसे टीजर लॉन्च हुआ है तबसे फिल्म के पोस्टर्स की झड़ी लगती जा रही है। बीते दिन ही फिल्म का एक नया पोस्टर रिलीज किया गया था। अब इसका एक और पोस्टर लॉन्च कर दिया गया है। नए पोस्टर में भी संजय दत्त के 90 के दशक की झलकी देखने को मिली है।
कुछ दिन पहले फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया गया था जिसमें संजय का वो लुक दिखाया गया था जब वह जेल से निकले थे। अब जो पोस्टर शेयर किया गया है उसमें उनके 90 के दशक का लुक सामने आया है। एक-एक करके रिलीज हो रहा संजू का हर नया पोसटर दर्शकों के दिल में फिल्म के लिए बकरारी बढ़ा रहा है।
टीजर रिलीज से पहले से लेकर बाद तक संजू के कई पोस्टर शेयर कर चुके हैं। अभी तक फिल्म का टीजर ही रिलीज हुआ है। 24 अप्रैल को फिल्म का 1 मिनट 25 सेकेंड का टीजर रिलीज किया गया था।
संजू के टीजर से पहले इसका पहला पोस्टर रिलीज हुआ था। पहले पोस्टर में संजय के 5 अलग-अलग लुक में रणबीर कपूर हू-ब-हू उनकी तरह नजर आए थे। टीजर से फैंस को इशारा कर दिया गया है कि फिल्म में संजय दत्त की जिंदगी के सभी पहलुओं से पर्दा उठेगा।
यह भी पढ़ें: ‘ये है मोहब्बतें’ के फैंस के लिए बुरी खबर, ये नया शो करेगा रीप्लेस
टीजर की शुरुआत में संजय को येरवडा जेल से बाहर निकलते दिखाया गया। इसके बाद वह बताते हैं कि उनकी लाइफ फुल सांप सीढ़ी का खेल है कभी अप तो कभी डाउन। उसके बाद 22 की उम्र से लेकर ड्रग एडिक्शन, चार्टर प्लेन से घूमना, टाडा केस, पुलिस की मार, लग्जरी लाइफ, सड़क पर भीख मांगना, जेल में बंद रहना। संजय की जिंदगी से जुड़ी इन इन सभी बातों पर रौशनी डाली गई है।
इस टीजर को 24 अप्रैल के शाम के आईपीएल मैच शुरू होने से पहले टीवी पर दिखाया गया था। यह फिल्म 29 जून को रिलीज होगी।
The 90s look… Ranbir Kapoor is #Sanju… One man, many lives… Rajkumar Hirani directs… 29 June 2018 release. pic.twitter.com/7k3C7KDT1R
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 3, 2018