चंदन माथे पर लगाने के होते हैं ये फायदे, इन रोगों का करता है इलाज  

लोग अक्सर घर से निकलने से पहले या किसी धार्मिक काम में तिलक जरूर लगाते हैं. अक्सर लोग कुमकुम का तिलक लगाते हैं. वहीं कुछ लोग चंदन का टीका भी लगाते हैं. इसे माथे पर लगाने के कई फायदे होते हैं. साथ ही चंदन का इस्तेमाल बाकी चीजों में भी किया जाता है. चंदन धार्मिक और वैज्ञानिक रूप से भी खास होता है.

चंदन

हिन्दू धर्म में चन्दन को अत्यंत पवित्र माना जाता है. चंदन का इस्तेमाल तिलक बनाने में इस प्रकार से करें.

चंदन की लकड़ी को पत्थर पर घिस लें.

पहले अपने इष्ट को अनामिका अंगुली से तिलक लगाएं.

फिर स्वयं को मस्तक, कंठ और नाभि पर तिलक करें.

देवी की उपासना में लाल और अन्य में सफेद चंदन का प्रयोग करें.

पूजा के हर कार्य में चन्दन की लकड़ी, चंदन का लेप और चंदन के इत्र का प्रयोग किया जाता है. शिवलिंग का अभिषेक भी चंदन से करने की परंपरा पाई जाती है.

बौद्ध धर्म में चंदन के प्रयोग से ध्यान करने की परंपरा बताई गई है.

ग्रहों की समस्या के समाधान के लिए भी चंदन का प्रयोग किया जाता है.

आयुर्वेद में तमाम तरह की औषधियां बनाई जाती हैं. चंदन के चूर्ण को कुछ विशेष तरह के पदार्थों में मिलाकर आयुवृद्धि की औषधियां बनाई जाती हैं.

ह्रदय रोग, त्वचा के रोग और मानसिक रोगों में चंदन के तेलों का खूब प्रयोग होता है. सुगंध चिकित्सा और पंचकर्म में भी चंदन का प्रयोग किया जाता है.

 

LIVE TV