प्रीमियम डिज़ाइन वाला Samsung Galaxy A54 जल्द होने वाला है लांच, जाने फीचर्स
सैमसंग अपने मिड-रेंज फोन Samsung Galaxy A54 को जल्द भारत में लॉन्च करने वाला है। इस नए फोन की लॉन्च तारीख 16 मार्च रखी गई है। इस फोन के साथ कंपनी Samsung Galaxy A34 5G को भी लॉन्च कर सकती है। Samsung Galaxy A54 की लॉन्चिंग से पहले ही इसकी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी सामने आ गई है।
फोन में 6.4 इंच एमोलेड डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलने वाला है। वहीं फोन के साथ सैमसंग का इन-हाउस प्रोसेसर Exynos 1380 पैक किया जाएगा। कंपनी इस फोन को अधिकारिक वेबसाइट पर दिखा चुकी है। फोन की स्पेसिफिकेशन की जानकारी पहले भी सामने आ चुकी है। अब दावा किया जा रहा है कि फोन को एंड्रॉयड 13 ओएस से लैस किया जाएगा साथ ही फोन में 6.4 इंच का फुलएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट रेट के साथ काम करेगा। फ्रंट कैमरा के लिए फोन में पंच होल डिस्प्ले भी देखने को मिल सकती है। सैमसंग गैलेक्सी A54 में 8 जीबी तक रैम के साथ 256 जीबी तक स्टोरेज का सपोर्ट दिया जा सकता है।
साथ ही फोन को वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट बनाने के लिए IP67 रेटिंग मिलेगी। फोन के साथ सिक्योरिटी के लिए इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल सकता है। फोन के साथ 5000mAh की बैटरी और 25W फास्ट चार्जिंग मिलेगी। फोन में अगर कनेक्टिविटी की बात करें तो NFC, OTG और 3.5mm जैक और टाइप-सी पोर्ट का सपोर्ट भी देखने मिल सकता है।