Samsung 5 अप्रैल को लॉन्च करने वाला यह 2 नए स्मार्टफोन, जानिए क्या रहेगी खासियत
सैमसंग 5 अप्रैल की दोपहर को 12 बजे तक नए स्मार्टफोन Galaxy F02s और Galaxy F12 को लॉन्च करने वाला है। फ्लिपकार्ट पर इन दोनों अपकमिंग स्मार्टफोन की माइक्रोसाइट लाइव हो गयी है। आपको बता दें कि गैलेक्सी F सीरीज कंपनी की लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज है। फिलहाल आईए जानते हैं F02s और गैलेक्सी F12 में क्या कुछ खास ऑफर आने वाले हैं।
फ्लिपकार्ट लैंडिंग पेज के अनुसार फोन में इनफिनिटी-V नॉच डिजाइन के साथ 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। फोन में आपको 5000mAh की बैटरी मिलने वाली है। हालांकि इसमें यूजर्स को फिंगरप्रिंट स्कैनर की कमी खल सकती है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दे सकती है जो कि रेक्टैंगल शेप कैमरा मॉड्यूल में लगा होगा। रियर में मौजूद प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है।
प्रोसेसर की बात की जाए तो इस फोन में आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट दिया गया है। गैलेक्सी F12 में डिस्प्ले एचडी+ रेजॉलूशन और 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। फोन के बैक पैनल पर कैमरा सेटअप के लिए चौकोर मॉड्यूल दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा लगा है। गैलेक्सी F12 में आपको साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के अलावा बॉटम में स्पीकर ग्रिल, 3.5mm हेडफोन जैक और 3.5mm ऑडियो जैक भी मिलेगा। फोन में प्रोसेसर कौन सा होगा इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो यह फोन गैलेक्सी A12 या M12 का रीब्रैंडेड वर्जन हो सकता है।