SAMSUNG ने लॉन्च किया Gear S2 का लक्जरी एडिशन

gear-s2_57024863a50b9एजेन्सी/सैमसंग कम्पनी ने अपना नया Gear S2 लॉन्च कर दिया है. स्मार्टवॉच के इस वर्जन की कीमत 10 लाख रूपये बताई गई है. इस स्मार्टवॉच में गोल्ड और डायमंड वाले डिजाइन का इस्तेमाल किया है. इसके स्ट्राप को काले रंग का बनाया गया है. इस वॉच को De Grisogono खुदरा चैनलों के द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा. Gear S2 स्मार्टवॉच में 1.2-इंच की सर्कुलर डिसप्ले दी गई है. इस स्मार्टवॉच में 1GHz डुअल कोर प्रोसेसर, 512MB की रैम, 4GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. इस स्मार्टवॉच में 250mah की बैटरी दी गई है. इस स्मार्टवॉच में कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई, ब्लूटूथ और NFC दिया गया है.