संभल हिंसा: शरीर में मिली 315 बोर की गोली ,हिंसा में मारे गए युवकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा..

संभल हिंसा में मारे गए कुछ युवकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। संभल के एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि पुलिस ने उपद्रवियों को काबू करने के लिए पहले आंसू गैस के गोले छोड़े और जब भीड़ नियंत्रित नहीं हुई तो रबर बुलेट चलाई गईं।

संभल में बवाल के दौरान पुलिस ने गोली नहीं चलाई। उपद्रवियों द्वारा पुलिस पर की गई फायरिंग में ही युवको की जान गई हैं। दो लोगों के शरीर में गोली लगने के निशान मिले हैं। गोली उनके शरीर से पार निकल गई। वहीं तीसरे मृतक के शरीर में 315 बोर की गोली मिली है। यह कहना है संभल के एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई का। एसपी ने बताया कि पुलिस ने उपद्रवियों को काबू करने के लिए पहले आंसू गैस के गोले छोड़े और जब भीड़ नियंत्रित नहीं हुई पुलिस द्वारा तो रबर बुलेट चलाई गईं। वहीं उपद्रवियों ने पुलिस पर भी फायरिंग की।

उपद्रवियों की फायरिंग में ही तीन लोगों की मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से इसका खुलासा हुआ है। एसपी ने बताया कि जहां-जहां उपद्रवियों ने बवाल किया है वहां की सीसीटीवी फुटेज चेक कराई जा रही है। 20 से अधिक को अबतक गिरफ्तार किया जा चुका है। अभी तक 21 उपद्रवी हिरासत में लिए गए हैं। बाकी अन्य को भी चिह्नित किया जा रहा है। पुलिस का कहना है की सभी को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इस समय स्थिति नियंत्रण में- कमिश्नर
कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने कहा कि इस समय संभल में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है और शहर में हर जगह शांति स्थापित है। जहां हिंसा हुई थी वहां कुछ दुकानें बंद हैं, लेकिन बाकी इलाकों में सामान्य स्थिति है और कोई तनाव जैसा माहौल नहीं है। सभी जगहों पर अतिरिक्त पुलिस तैनात है। कमिश्नर ने बताया कि हिंसा के दौरान कुछ युवाओं ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की, लेकिन इस मामले में पुलिस ने तत्परता से उनपर कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि हिंसा के दौरान कुछ लोगों ने मस्जिद पर भी पथराव करने की कोशिश की थी, जिनकी पहचान सीसीटीवी फुटेज से की जा रही है, इस मामले में सभी को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

संभल हिंसा में 5 की मौत
संभल शहर की जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर बताते हुए दाखिल वाद के आधार पर सर्वे के लिए कोर्ट कमिश्नर की टीम पहुंची तो संभल में बवाल हो गया। रविवार सुबह अचानक टीम के आने पर जुटी भीड़ मस्जिद में दाखिल होने कोशिश करने लगी। रोकने पर पुलिस पर पथराव कर दिया। हिंसक हुई भीड़ ने सीओ की गाड़ी समेत कई वाहनों में तोड़फोड़ कर दी और उसके बाद आग लगा दी। इसी बीच फायरिंग भी शुरू हो गई। पुलिस ने आंसू गैस के गोले और लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ा। इस बवाल में घिरकर पांच लोगों की मौत हो गई। कई अधिकारियों समेत दर्जनों लोग घायल हुए हैं। तनाव को देखते हुए संभल में इंटरनेट सेवा फिलहाल के लिए बंद कर दी गई है।

LIVE TV