ईद की नमाज के बाद जमकर हुई फायरिंग, बच्चे समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल

जनपद संभल में ईद (Eid) की नमाज के बाद सदीरनपुर गांव में पुरानी रंजिश के चलते ग्रामीणों पर जमकर फायरिंग में 2 बच्चे सहित चार लोगों को लगी गोली,एक बच्चे की हालत गंभीर है । जहां बच्चे को जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर किया गया है, बता दे कि, पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में विवाद हुआ। जिसमें एक पक्ष पूर्व प्रधान है, और दोनों तरफ से फायरिंग, पथराव और लाठी डंडे चलाए गए। जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जहां घटना के बाद मौके पर पहुची पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है। साथ ही ग्रामीण गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है, और एडिशनल एसपी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे , आपको बता दे ये पूरा मामला असमोली थाना क्षेत्र के गांव का है।

क्या बोले घायल के परिजन?


एक घायल शख्स के मामा तनवीर आलम का कहना है कि मेरा भांजा समेत चार लोग घायल हुए हैं. हमला करने वाले 10 से 12 लोग थे और सबके हाथ में तमंचे के साथ डंडे थे। घायलों को मुरादाबाद रेफर कर रहें हैं। हालांकि पुलिस घटना के बहुत देर बाद आई. उन्होंने बताया कि जमीन का विवाद चल रहा था साथ ही पुरानी रंजिश के चलते उन्होंने हमला कर दिया।

LIVE TV