भगवान राम की आरती करने पर सलमान खुर्शीद को इस्लाम से किया गया बाहर

लखनऊ। संभल के कल्कि महोत्सव में भगवान राम की आरती करने पर सलमान खुर्शीद को इस्लाम से बाहर कर दिया गया है। बता दें कि सलमान खुर्शीद यूपीए सरकार में कानून मंत्री रह चुके हैं। हाल ही में एक वीडियो सामने आया था जिसमे सलमान खुर्शीद भगवान श्री राम की आरती करते नज़र आए थे। इस वीडियो को आधार मानकर देवबंद के उलेमा ने उन्हें इस्लाम से बाहर कर दिया है।

हर गांव में एस्ट्रोटर्फ बनाने का है सपना : चेतन चौहान

पूर्व कानून मंत्री सलमान खुर्शीद के वीडियो में वे कल्कि महोत्सव के दौरान भगवान श्री राम की आरती करते हुए दिखाई दे रहे हैं। सोशल साइट्स पर वीडियो वायरल होने के बाद देवबंद के उलेमा मुफ्ती तारिक क़ासमी ने सलमान खुर्शीद को तौबा करने की हिदायत दी है।

उलेमा का कहना है कि “इस्लाम में किसी और की इबादत नहीं की जा सकती। यदि कोई ऐसा करता है तो उसे इस्लाम से बाहर कर दिया जाएगा। देवबंद के उलेमा ने इसे सही फैसला बताते हुए इस्लाम से खरिज होने के बाद फिर से कलमा पढ़ने के बाद इस्लाम होने की बात कही है”।

#MannKiBaat में मोदी, बोले- छठ उगते और डूबते सूर्य की वंदना का पर्व, संविधान भी दोहराया

मालूम हो कि दारूम उलूम देवबंद ने बीते शनिवार को फतवा जारी करते हुए कुछ महिलाओं को इस्लाम से खारिज कर दिया है। इन महिलाओं ने वाराणसी में दीपावली के दिन भगवान राम की आरती की थी, जिसको दारुम उलूम गुनाह मानता है।

LIVE TV