#Birthdayspecial: बचपन से ही चुलबुले थे सुल्तान, मां ने हाथ-पैर बांधकर कुएं में दिया था फेंक

सलमान खानमुंबई : बॉलीवुड के टाइगर सलमान खान का आज जन्मदिन है. सलमान का जन्म इंदौर के कल्याणमल नर्सिंग होम में 27 दिसंबर, 1965 में हुआ था. हाल ही में रिलीज हुई फिल्म टाइगर जिंदा है ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है. चार दिनों में ही बजट से ज्यादा कमाई कर ली है. वैसे तो सलमान की लाइफ से जुड़े कई किस्से हैं. लेकिन ये किस्सा बहुत अहम है, जिसने सलमान को जिंदगी का सबक सिखाया. सलमान को उनकी मां ने बांधकर कुएं में फेंक दिया गया था.

सलमान खान 52 साल के हो गए हैं. जन्म के वक्त सलमान का वजन चार किलो था. सलमान जब ग्वालियर के सिंधिया स्कूल में पढ़ते थे तो गर्मी की छुट्टियों में उनका फेवरेट डेस्टिनेशन इंदौर हुआ करता था. इस दौरान सलमान का वक्त इंदौर की सड़कों पर साइकिल चलाने में ही बीतता था.

इतना ही नहीं सलमान दोस्तों के साथ कच्चे आम (कैरियां) और जामुन तोड़ते थे और उन्हें नमक के साथ चटखारे लगाकर खाते थे. वैसे तो सलमान किसी में नहीं डरते है. लेकिन बचपन में तैराकी से डरते थे.

यह भी पढ़ें : Video: भांगड़ा के हिंदी फ्यूजन के साथ हनी सिंह के गाने ने मचाया हुड़दंग

सलमान बचपन से ही बहुत शरारती और चुलबुले थे. सलमान के कजिन मतीन खान के मुताबिक, हमारा बचपन कभी मजे में गुजरा. हम आसपास के गांवों में जीप से जाते थे और फिर वहां धूलभरे रास्तों पर बाइक स्टंट करते थे. इसके अलावा सलमान और हम लोग पेड़ पर चढ़कर ताजे फल खाते थे.

एक बार हम इंदौर के पास बरदारी गांव में थे तो रेसिंग स्टंट के दौरान सलमान का हाथ टूट गया था. बरदारी गांव सलमान के घर से कुछ किलोमीटर की दूरी पर है. ये वो जगह है जहां सलमान के सभी कजिन और दोस्त उन्हें खेलने के लिए अक्सर बुलाते थे.

सलमान को बचपन में तैराकी से डर लगता था. ऐसे में उन्हें एक बार रस्सी से बांधकर पड़ोस के कुएं में फेंक दिया जाता था. एक दिन उनकी बड़ी अम्मी ने सलमान को रस्सी से बांधा और पड़ोस के कुएं में फेंक दिया. यह सलमान के लिए स्विमिंग का पहला पाठ था. इसके बाद तो सलमान अक्सर इस कुएं में तैरने जाया करते थे. बचपन में उन्होंने यहीं स्विमिंग सीखी.

LIVE TV