
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान सोमवार (27 दिसंबर 2021) को अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं। ऐसे में फैंस से लेकर सेलेब्स तक सलमान को जन्मदिन की बधाई दे रहे है। इसी कड़ी में हाल ही में अभिनेता विक्की कौशल के साथ सात फेरे लेने वाली कटरीना कैफ ने भी सलमान को खास अंदाज में बधाई दी है। सलमान के बेहद करीबी दोस्तों में से एक कटरीना ने एक नोट शेयर कर स्पेशल अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है।

कटरीना ने सलमान के साथ एक फोटो सोशल मीडिया शेयर कर लिखा है, सलमान खान हैप्पी बर्थडे टू यू. प्यार, रोशनी और ब्रिलिएंस हमेशा आपके साथ रहे। इसी के साथ ही कटरीना ने हार्ट वाली इमोजी भी बनाई है।

बता दें कि सलमान और कटरीना दोनों अच्छे दोस्त होने के साथ ही एक अच्छे को-स्टार्स भी हैं। दोनों ने बॉलीवुड को कई बड़ी फिल्में दी है। वहीं खबर है कि दोनों एक बार फिर टाइगर फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म में नजर आएंगे। सलमान और कटरीना की जोड़ी ने हमेशा फिल्मी पर्दे पर धमाल मचाया है।