#Birthdayspecial : हॉकी के साथ शाही खानदान से है चक दे गर्ल का ताल्लुक

मुंबईः चक दे फेम सागरिका घाटगे का आज जन्मदिन है. सागरिका 31 वां बर्थडे मना रही हैं. अपनी पहली फिल्म से ही सागरिका को पहचान मिली. उन्होंने कई किरदार निभाए हैं. लेकिन प्रीति सबरवाल का किरदार लोगों के जहन में आज भी है. आज उनके जन्मदिन पर जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें बता रहे हैं, जो शायद आप नहीं जानते होंगे.

सागरिका की खास बातें

सागरिका का जन्म महाराष्ट्र के कोलहापुर में हुआ था और करीब 8 साल की उम्र तक वहां रहीं.

सागरिका ने बॉलीवुड में एंट्री 2007 में ‘चक दे इंडिया’ से की थी.

सागरिका ने बॉलीवुड के अलावा कई अन्य भाषाओं की फिल्मों में भी काम किया है.

सागरिका रियल लाइफ में भी नेशनल लेवल प्लेयर हैं.

यह भी पढ़ें : आखिर इस बॉडीपार्ट को गोरा बनाने की जद्दोजहद में क्यों लगे हैं यहां के लोग

सागरिका के बारे में बेहद कम लोगों को पता है कि उनका ताल्लुक राज घराने से है. सागरिका का ताल्लुक कोलहापुर के शाही परिवार से है. सागरिका के परदादा शाहो महाराज कोल्हापुर के महाराज थे. वहीं, सागरिका की दादी भी एक रॉयल परिवार से ताल्लुक रखतीं थी. सागरिका की दादी सीता राजे घाटगे इंदौर के महाराजा तुकोजीराव होल्कर तृतीय की बेटी थीं.

यह भी पढ़ें : शारीरिक संबंध बनाने में कौन है आगे- शाकाहारी या मांसाहारी?

सागरिका जब पढ़ाई कर रही थीं तभी से उन्हें ऐड फिल्मों में काम करने के ऑफर आने लगे थे. लेकिन उनके पिता ने इन प्रपोजल को साफ रिजेक्ट कर दिया था.

सागरिका फिल्मों के साथ खतरों के खिलाड़ी सीजन 6 में भी नजर आ चुकी हैं.

सागरिका अपने भाई शिवजीत घटगे के काफी करीब हैं. वो सागरिका को ‘लिटिल बुली’ कहकर बुलाते हैं.

LIVE TV