विवादों में सब्यसाची का मंगलसूत्र ऐड, ‘हिन्दू-विरोधी’ ऐड के खिलाफ नोटिस जारी
सब्यसाची (Sabyasachi) का नया मंगलसूत्र ऐड विवादों के घेरे में आ गया है। सोशल मीडिया पर हुई आलोचना के बाद अब मामला अदालत पहुँच गया है। बॉम्बे हाईकोर्ट के वकील ने मशहूर फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी को इस मामले जुड़ा लीगल नोटिस भेजा है। दरअसल ऐड में सेमि न्यूड मॉडल दिखाए जाने को हिंदू समुदाय का अपमान बताया जा रहा है।
बॉम्बे हाईकोर्ट के एडवोकेट आशुतोष दुबे ने नोटिस में आपत्ति जताते हुए कहा है कि सब्यसाची के नए मंगलसूत्र ऐड में मंगलसूत्र पहने मॉडल अंतरंग स्थिति में नज़र आ रही है, जिसका सिर एक बिना कपड़ो के पुरुष मॉडल पर टिका हुआ है। ये न सिर्फ हिन्दू समुदाय बल्कि हिंदू विवाह के लिए भी अपमानजनक है। बता दें कि इससे पहले सोशल मीडिया पर इस ऐड को लेकर काफी विवाद छिड़ा हुआ था।
गौरतलब है कि सब्यसाची ने शुक्रवार को ने अपना नया जूलरी कलेक्शन लॉन्च किया था, जिसके बाद मंगलसूत्र की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गई थी। एड के एक तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक प्लस-साइज़ मॉडल जो एक काली ब्रा, एक बिंदी और दो मंगलसूत्र पहने हुए है। मॉडल एक आदमी से लिपटी हुई है, जिसने शर्ट भी नहीं पहनी हुई है।