सब्यसाची सतपथी ने प्रियांक के साथ हुई बातचीत का किया खुलासा

सब्यसाची सतपथीमुंबई : बिग बॉस के घर में जब-जब टास्क होते हैं तब-तब कोई नया झगड़ा सामने आता है. ऐसा ही कुछ बिग बॉस के कोर्ट रूम टास्क में हुआ. इस टास्क में अर्शी खान और हितेन तेजवानी का तलाक का केस चल रहा है. लेकिन इस टास्क में सभी कंटेस्टेंट ने अपनी हदें पार कर दी और एक–दूसरे पर गंदे इल्जाम लगाने लगे. अब प्रियांक और हिना के झगड़े में सब्यसाची सतपथी का नाम भी सामने आया है. अब सब्यसाची ने अर्शी की बात पर जवाब दिया है.

बीते दिनों टास्क के दौरान प्रियांक शर्मा ने अर्शी के कपड़ों को लेकर बयान दिया तब अर्शी ने प्रियांक की सेक्चुअल ओरियंटेशन पर सवाल खड़ा कर दिया और कहा कि वो सब्यसाची के साथ गंदी बातें करते थे.

सब्यसाची ने इंटरव्यू में कहा, ‘पहली बात मैं इस समय घर के अंदर नहीं हूं और दूसरी बात यह कि घर में हर तरफ कैमरे हैं. अगर मैंने कभी प्रियांक के साथ कोई गंदी बातें की होती तो वो कैमरे में कैद हुई होती. लेकिन मेरे जाने के बाद ऐसे आरोप लग रहे हैं तो मैं सोच रहा हूं कि ऐसा किया क्यों नहीं.’

यह भी पढ़ें : रिलीज से पहले लीक हुआ जूली 2 का लवमेकिंग सीन

उन्होंने कहा, ‘प्रियांक हमेशा कहता था कि वह घर में कुछ बदलाव लाना चाहता है. मैं हमेशा उससे कहता था कि सभी से सही तरह से पेश आकर बदलाव के बारे में सोचना चाहिए. इसके अलावा हमारे बीच काफी बातें होती थीं लेकिन ऐसा कुछ सीरियस नहीं था, जिस पर बवाल हो. मुझे अर्शी से कुछ शिकायत नहीं है क्योंकि यह एक खेल है और वो अपना गेम खेल रही है.’

अर्शी के बारे में सब्यसाची ने कहा कि वह अच्छी लड़की हैं.

 

LIVE TV