फिल्म जिसपर हुआ था भयंकर बवाल, आखिर मिल गई उसे रिलीज डेट

मुंबई कंट्रोवर्शियल मलयालम फिल्म ‘एस दुर्गा’ दुनियाभर में 6 अप्रैल को रिलीज होगी। निर्देशक सनल कुमार शशिधरन ने यह जानकारी दी।

कंट्रोवर्शियल मलयालम फिल्म

यह फिल्म पिछले साल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (आईएफएफआई) में अपनी स्क्रीनिंग को लेकर विवादों में रही थी।

फिल्म की अखिल भारतीय रिलीज के बारे में पूछे जाने पर सनल ने बताया, “बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं। अब विवाद और कठिनाइयां खत्म हो गई हैं; यह लोगों के फिल्म देखने और यह जानने का समय है कि अवांछित विवादों की वजह क्या थी।”

उन्होंने कहा, “मैं इसका विरोध करने वालों और इसका समर्थन करने वाले सभी लोगों से फिल्म देखने का आग्रह करता हूं।”

बता दें, ‘एस दुर्गा’ को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) की पुनरीक्षण कमेटी ने हरी झंडी दे दी थी। कमेटी के इस फैसले पर फिल्म के निर्देशक सनल कुमार शशिधरन ने खुशी जताई थी। निर्देशक को फिल्म प्रदर्शित करने के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ा था। इसके लिए उन्होंने नवंबर में केरल उच्च न्यायालय की शरण भी ली थी।

यह भी पढ़ें: नए शो के सेट पर कपिल को सता रही इकनी याद, छलका दर्द

‘एस दुर्गा’ में राजश्री देशपांडे शीर्षक भूमिका में हैं।

 

 

LIVE TV